Banaras Hinud University: उत्तर प्रदेश पीसीएस-जे (UPPCS-J) में एक बार फिर से काशी हिंदू विश्वविद्यालय के विधि संकाय के छात्रों ने अपना दमखम दिखाया है. यूपी पीसीएस-जे 2022 का परिणाम बुधवार को जारी हुआ, जिसमें काशी हिंदू विश्वविद्यालय विधि संकाय की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार इस परीक्षा में 26 छात्रों का चयन हुआ है. इस सफलता को लेकर बीएचयू विधि संकाय ने भी खुशी जाहिर की है और छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं.
बीएचयू लॉ फैकल्टी के डीन प्रो. चंद्रपाल उपाध्याय ने एबीपी न्यूज़ को जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को जारी हुए यूपी पीसीएस-जे 2022 के परिणाम में 26 छात्र चयनित हुए हैंस जिसमें 14 बेटियां हैं. इन चयनित अभ्यार्थियों की ओर से प्राप्त रैंक के अनुसार दिशा ओमरे (43), अदिति श्रीवास्तव (58), इशा राय (100), आकांक्षा अवस्थी (101), सृष्टि सिंह (105), सोनल साहू (134), प्रियांशी यादव (177),जान्हवी त्रिपाठी (273), के.एम शिवांगी (296 ),सुरभी सिंह (280), प्रवीण (88),अभिषेक जायसवाल (128) अभिषेक सिंह (141),आदित्यनाथ शर्मा (161), सुधीर कुमार - हिमांशु वर्मा (184),रमेशधर द्विवेदी (187), पुष्पेंद्र कुमार गौतम (238), कार्मेंद्र चौधरी (234 ) और अभिनव कुमार दुबे, प्रज्ञा पांडे, अमनदीप, तनय आकाश, मुनी कुमार सिंह, काजल श्रीवास्तव, सृष्टि सिंह शामिल हैं.
बीएचयू से जज बनने वालों की संख्या अधिक
प्रो. चंद्रपाल उपाध्याय ने बताया कि इस बार बीएचयू लॉ फैकल्टी से कुल 40 छात्रों ने पीसीएस-जे की मेंस परीक्षा को पास किया था. काशी हिंदू विश्वविद्यालय विधि संकाय के डीन प्रोफेसर चंद्रपाल उपाध्याय ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान सभी चयनित छात्रों को बधाई दी है और कहा कि यहां हर साल अच्छी संख्या में छात्र न्यायिक विभाग के अलग अलग प्रतियोगी परीक्षा में चयनित होते हैं. यहां का पाठ्यक्रम और गुणवत्ता युक्त शिक्षा छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने में काफी सुविधाजनक होता है. बता दें कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने साल 2022 की उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा सिविल जज (जूनियर डिवीजन) परीक्षा का अंतिम चयन परिणाम बुधवार को घोषित किया था. 303 पदों के लिए कराई गई इस परीक्षा में 302 अभ्यर्थियों का चयन किया गया.
ये भी पढ़ें- Kajli Mela: महोबा में कजली मेला की शुरुआत, यहां रक्षाबंधन के अलगे दिन बांधी जाती है राखी, जानें वजह