UPPSC PCS J Results 2022: यूपी लोक सेवा आयोग ने पीसीएस जे 2022 का अंतिम चयन परिणाम घोषित कर दिया है. इसके साथ ही आयोग ने टॉप टेन अभ्यार्थियों की भी सूची जारी कर दी है. पीसीएस जे 2022 में कानपुर की निशी गुप्ता टॉपर बनी हैं, दूसरे स्थान पर प्रयागराज के शिशिर यादव रहे हैं, जबकि तीसरे स्थान पर कासगंज की रश्मि सिंह रही हैं. पीसीएसजे में 302 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए. इंटरव्यू के 48 घंटे के अंदर ही आयोग ने पीसीएस जे 2022 का रिजल्ट जारी कर दिया है.
पीसीएस जे नतीजो में इस बार महिलाओं ने बाजी मार ली है. पीसीएस जे में चयनित कुल 302 अभ्यर्थियों मे 165 महिला अभ्यर्थियों का चयन हुआ है, यानी करीब 55 फीसद महिलाए हैं. टॉप 20 अभ्यर्थियों में 15 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं. कुल चयनित अभ्यर्थियों में प्रदेश के 60 जिलों का प्रतिनिधित्व हैं. इंटरव्यू के 48 घंटे बाद ही रिजल्ट जारी कर दिया गया है. 16 अगस्त से 28 अगस्त के बीच इंटरव्यू आयोजित किया गया था.
आयोग ने 10 टॉपर्स की सूची जारी की
आयोग ने 10 टॉपर्स की भी सूची जारी की है. इसमें कानपुर की निशी गुप्ता टॉपर बनी हैं, दूसरे स्थान पर प्रयागराज के शिशिर यादव रहे, तीसरा स्थान कासगंज की रश्मि सिंह को मिला है. चौथे स्थान पर जौनपुर के स्नेहिल कुंवर सिंह, पांचवें स्थान पर सुल्तानपुर की जाह्नवी वर्मा, छठे स्थान पर लखनऊ की हर्षिता सिंह, सातवें स्थान पर आजमगढ़ के हाजीक हसन अंसारी, आठवें स्थान पर अलीगढ़ की रवीना, नवें स्थान पर लखीमपुर खीरी की शिवाली मिश्रा और दसवें स्थान पर बरेली के मोहम्मद यूनुस रहे.
मुख्य परीक्षा में सफल सभी 959 अभ्यर्थी इंटरव्यू में शामिल हुए थे, जिनमें से 303 पदों पर इंटरव्यू के जरिए अभ्यर्थियों का चयन होना था. ये परीक्षा दिसंबर 2022 में शुरू हुई थी, जिसमें प्री परीक्षा में 50,837 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. 22 मई से 25 मई के बीच प्रयागराज व लखनऊ में मुख्य परीक्षा आयोजित हुई थी, मुख्य परीक्षा में 3019 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. एक अगस्त को मुख्य परीक्षा का जारी रिजल्ट हुआ था