UPPSC PCS Exam Date 2021-22: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने जारी की पीसीएस मुख्य परीक्षा की तारीखें, यहां देखें नोटिस
UPPSC PSC Main Exam Date 2021-22 Declared: उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने यूपी पीसीएस मुख्य परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. जानें किन तारीखों पर होगी परीक्षा.
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने यूपी पीसीएस मुख्य परीक्षा 2021-22 का शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने यूपीपीएससी पीसीएस की प्री परीक्षा पास कर ली हो और मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन किया हो, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर मुख्य परीक्षा की आयोजन तारीखें देख सकते हैं. नोटिस में दी जानकारी के अनुसार ये परीक्षाएं 28 जनवरी 2022 से 31 जनवरी 2022 के बीच आयोजित की जाएंगी. ये भी जान लें कि ये वही परीक्षा है जो पहले 23 जनवरी 2022 को आयोजित होनी थी जिसे बाद में कैंसिल कर दिया गया था.
विस्तृत जानकारी मिलेगी ई-एडमिट कार्ड से –
इन पदों के बारे में विस्तृत जानकारी कैंडिडेट्स को उनके ई-एडमिट कार्ड से मिलेगी. परीक्षा की तारीख, वेन्यू, समय वगैरह सभी कुछ कैंडिडेट्स को जो ई-एडमिट कार्ड भेजे जाएंगे उनमें दी होगी. कमीशन द्वारा दिए गए समय पर कैंडिडेट्स को परीक्षा के लिए जाना होगा. ये भी ध्यान रहे कि परीक्षा के वेन्यू आदि किसी भी संदर्भ में बदलाव का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा.
कोविड नियमों का करना होगा पालन –
इस बाबत जारी नोटिस में कैंडिडेट्स के लिए कुछ खास नियम बताए गए हैं जिनका पालन उन्हें हर हाल में करना है. इसके साथ ही कुछ कोविड गाइडलाइंस भी हैं जिनका ध्यान परीक्षा के समय रखना है.
- कैंडिडेट्स को परीक्षा के समय मास्क लगाकर रखना है और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी करना है.
- कैंडिडेट एक ट्रांसपेरेंट छोटी बोतल में अपने साथ सैनिटाइजर ले जा सकते हैं और ऐसी ही बोतल में पानी भी कैरी कर सकते हैं.
- परीक्षा के दौरान कैंडिडेट्स को एग्जामिनर की मर्जी के बिना कुछ नहीं करना है. अगर आपको छींक आती है तो टिश्यू पेपर का इस्तेमाल करें और टिश्यू डस्टबिन में फेंके.
- अगर आपको सर्दी, जुकाम या बुखार है तो इस बारे में सेंटर पर बताएं और ऐसे में आपको अलग कक्ष में बैठकर परीक्षा देनी होगी. नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: