UPPSC PCS Main Exam 2021: उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने UP PCS मुख्य परीक्षा 2021 के लिए शुरू की आवेदन प्रक्रिया, जानें डिटेल्स
UPPSC Mains Exam Registration 2021: उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन उत्तर प्रदेश पीसीएस परीक्षा के मेन्स एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की विंडो खोल दी है. जानें विस्तार से.
उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने उत्तर प्रदेश पीसीएस पदों के लिए होने वाली मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन लिंक खोल दिया है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने यूपी पीसीएस की प्री परीक्षा पास कर ली हो, वे यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पीसीएस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए यूपीपीएससी की ऑफीशिल वेबसाइट का पता है – uppsc.up.nic.in
कमीशन की वेबसाइट से मेन परीक्षा के लिए आवेदन-पत्र पाया जा सकता है. यहां से फॉर्म डाउनलोड करें, भरें और अंतिम तारीख के पहले जमा कर दें.
अंतिम तारीख –
यूपीपीएससी की यूपी पीसीएस मुख्य परीक्षा 2021 के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 28 दिसंबर 2021 है. इस तारीख तक ही आवेदन किए जा सकते हैं. इस तारीख के बाद कैंडिडेट्स प्री परीक्षा पास करने के बावजूद आवेदन नहीं कर पाएंगे. हालांकि कमीशन के ऑफिस में सभी डॉक्यूमेंट्स जमा करने की अंतिम तारीख 04 जनवरी 2022 है. इस तारीख तक आपका आवेदन पत्र सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ कमीशन के ऑफिस पहुंच जाना चाहिए.
कौन कर सकता है अप्लाई -
जैसा की इन परीक्षाओं में नियम होता है पीसीएस की मुख्य परीक्षा केवल वही कैंडिडेट्स दे सकते हैं जिन्होंने पीसीएस प्रिलिमिनेरी एग्जाम पास कर लिया है. यूपीपीएससी द्वारा शेयर किए डेटा के अनुसार इस साल यूपीपीएससी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा के लिए कुल 6911733 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 321273 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे. इनमें से कुल 7984 उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की है जो अब चाहेंगे तो मुख्य परीक्षा देंगे. परीक्षा के बारे में कोई भी जानकारी विस्तार से पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. रजिस्ट्रेशन के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: