UPPSC PCS Mains Exam 2023 की फाइनल लिस्ट जारी, जानें- किसी दिन होगा कौन सा पेपर
UPPSC PCS Mains Exam 2023 Date: यूपीपीएससी पीसीएस मेंस 2023 परीक्षा 26 सितंबर से 29 सितंबर के बीच आयोजित होगी. यूपी लोक सेवा आयोग ने फाइनल लिस्ट जारी कर दी है.
UPPSC PCS Mains Exam 2023: यूपी लोक सेवा आयोग (Uttar Pradesh Public Service Commission) को लेकर बड़ी खबर हैं, पीसीएस मेंस 2023 (PCS Mains 2023) परीक्षा आज 26 सितंबर से 29 सितंबर के बीच आयोजित होगी. यूपी लोक सेवा आयोग ने पीसीएस मेंस परीक्षा को लेकर फाइनल लिस्ट (Final List) जारी कर दी है. आईए आपको बताते हैं कि लिस्ट के मुताबिक किस दिन कौन सा पेपर होगा.
यूपी लोक सेवा आयोग द्वारा जारी फाइनल लिस्ट के मुताबिक 26 सितंबर को पहली पाली में सामान्य हिंदी की परीक्षा होगी, जबकि दूसरी पाली में निबंध का प्रश्न पत्र होगा. 27 सितंबर को पहली पाली में सामान्य अध्ययन प्रथम प्रश्न पत्र और द्वितीय पाली में सामान्य अध्ययन द्वितीय प्रश्न पत्र होगा.
जानें- कब होगा कौन सा पेपर
इसके अगले दिन 28 सितंबर को पहली पाली में सामान्य अध्ययन का तीसरा प्रश्न पत्र और दूसरी पाली में समान्य अध्ययन चौथा प्रश्न पत्र होगा जबकि 29 सितंबर को पहली पाली में समाज अध्ययन पांचवां प्रश्न पत्र और दूसरी पाली में समाज अध्ययन का छठवां प्रश्न पत्र होगा. परीक्षा के लिए प्रयागराज में चार और लखनऊ में एक केंद्र बनाया गया है. इसके साथ ही यहां पर परीक्षा के लिए सुरक्षा व्यवस्था के भी इंतजाम किए गए हैं.
इतने अभ्यार्थी होंगे शामिल
आपको बता दें कि पीसीएस मेंस 2023 परीक्षा में 3852 अभ्यर्थी शामिल होंगे, जिसमें आयोग ने प्री परीक्षा में सफल 153 अभ्यर्थियों का अभ्यर्थन निरस्त कर दिया था. हालांकि 12 सितंबर तक इन अभ्यार्थियों से प्रत्यावेदन मांगा गया था. पीसीएस की 254 व्यक्तियों के सापेक्ष 4047 अभ्यर्थी मेंस परीक्षा के लिए सफल घोषित किए गए थे.
यूपीपीएससी ने पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा 14 मई को आयोजित की गई थी. प्रारंभिक परीक्षा के लिए 565459 अभ्यर्थियों ने अपना आवेदन दाखिल किया था, जिनमें से 345022 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. परीक्षा के लिए प्रशासन की ओर से पुख्ता तरीके से तैयारियां की गई हैं. सभी केंद्रों में सुरक्षा के पर्याप्त इंजताम किए गए हैं.