UPPSC PCS Pre Exam 2024: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित होने वाली पीसीएस 2024 की प्रारंभिक परीक्षा स्थगित हो गई है. लोक सेवा आयोग ने कहा है कि अब पीसीएस 2024 की प्रारंभिक परीक्षा जुलाई के महीने में ली जाएगी. 17 मार्च रविवार को पीसीएस प्री परीक्षा प्रस्तावित थी. पीसीएस प्री परीक्षा को स्थगित करने का कारण हाल के दिनों में पेपर लीक प्रकरण माना जा रहा है. लोकसभा चुनाव से पहले पेपर लीक विवाद से बचने के लिए यूपी लोक सेवा आयोग ने कदम उठाया है. यूपी लोक सेवा आयोग के अनुसचिव ओंकार नाथ सिंह ने प्रेस रिलीज जारी कर परीक्षा स्थगित किए जाने की जानकारी दी है.


यूपी पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा स्थगित


यूपी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा के लिए 5 लाख 74 हजार 538 अभ्यर्भियों ने फॉर्म भरा है. पीसीएस का 220 पद भर्ती के जरिए भरा जाना है. यूपी लोक सेवा आयोग की तरफ से प्रारंभिक परीक्षा का स्थगित होना अभ्यर्थियों को झटका है. माना जा रहा है कि फजीहत से बचने के लिए आयोग परीक्षा की व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त कर लेना चाहता है. यूपी पुलिस और आरओ-एआरओ की भर्ती परीक्षा का पेपर लीक प्रकरण ने काफी सुर्खियां बटोरी थी. अभ्यर्थियों को परीक्षा रद्द करने की मांग के लिए आंदोलन तक करना पड़ा था.


आयोग ने परीक्षा का महीना किया प्रस्तावित


विपक्ष के निशाने पर सरकार आ गई थी. भर्ती परीक्षा में सेंधमारी और नकल गिरोह को नाकाम करने के लिए यूपी लोक सेवा आयोग पुख्ता तैयारी करना चाहता है. पिछली भर्ती परीक्षा को नकल विहीन और पारदर्शी तरीके से आयोजित कराने का दावा किया गया था. पेपर लीक गिरोह ने सरकार की पुख्ता तैयारियों में सेंधमारी कर दी. इसलिए यूपी लोक सेवा आयोग फूंक फूंक कर कदम रख रहा है. पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा को स्थगित करने की वजह यूपी लोक सेवा आयोग की सजगता बताई जा रही है.  


Lok Sabha Election 2024: ओम प्रकाश राजभर के बेटे यूपी की इस सीट से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, SBSP ने किया एलान