UP PCS Prelims Exam 2022: यूपी पीसीएस प्री परीक्षा के 8 प्रश्नों पर उठे सवाल, कैंडिडेट्स को अब आंसर-की का इंतजार
UPPSC PCS Exam 2022: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस प्री परीक्षा में पूछे गए आठ सवालों पर कैंडिडेट्स ने आपत्ति की है. जानिए क्या है पूरा मामला.
UPPSC PCS Prelims Exam 2022: उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (UPPSC) ने बीते रविवार यानी 12 जून 2022 के दिन यूपी पीसीएस प्री परीक्षा (UPPSC PCS Prelims Exam 2022) का आयोजन किया था. इस परीक्षा के कुछ प्रश्नों पर कैंडिडेट्स ने आपत्ति की है. उनका दावा है कि इंग्लिश से हिंदी में ट्रांसलेट करते समय इन प्रश्नों का अर्थ बदल गया है और इससे उत्तर पर असर पड़ा है. ये प्रश्न सामान्य अध्य्यन विषय के हैं और अब कैंडिडेट्स को आंसर-की रिलीज (UPPSC UP PCS Prelims Exam 2022) होने का इंतजार है ताकि उस पर आपत्ति की जा सके. बता दें कि यूपी पीसीएस परीक्षा (UPPCS Exam 2022) का आयोजन 28 शहरों में कराया गया था.
किन प्रश्नों पर है आपत्ति–
यूपी पीसीएस प्री परीक्षा सीरीज ए के क्वैश्चन नंबर 46 में ‘काउंसिल ऑफ स्टेट’ को ‘राज्य विधान परिषदों’ में अनुवाद किया गया है. जबकि जावा ये है कि यहां ‘राज्य सभा’ होना चाहिए. इसी तरह 146वें प्रश्न में ‘द यूनियन एंड इट्स टेरिटरी’ का ट्रांसलेसन ‘संघ और उसका कार्यक्षेत्र’ किया गया है जबकी दावा है कि इसका अनुवाद ‘संघ और उसका राज्यक्षेत्र’ होना चाहिए.
कई प्रश्नों में गलती का दावा–
इन प्रश्नों के अलावा 6 और प्रश्न हैं जिनमें गलती का दावा किया जा रहा है. उदाहरण के लिए एक प्रश्न है जिसमें पूछा गया है कि यूपी में कौन सा वन्यजीव अभयारण्य 1975 में स्थापित किया गया था. इसमें विकल्प डी रायपुर में है. कैंडिडेट्स के मुताबिक इस नाम का कोई अभ्यारण्य उत्तर प्रदेश में नहीं है. इसी प्रकार के कई और प्रश्नों पर भी कैंडिडेट्स ने आपत्ति दर्ज करायी है. अब आंसर-की जारी होने के बाद ही इस विषय में कुछ और कहा जा सकेगा.
यह भी पढ़ें:
UP Board 10th, 12th Results 2022: यूपी बोर्ड नतीजों को लेकर आयी ये बड़ी खबर, आपने पढ़ी क्या?
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI