PCS Exam Result: बुलंदशहर (Bulandshahr) की नम्रता सिंह (Namrata Singh) को यूपी पीसीएस परीक्षा में तीसरा स्थान हासिल किया है. 24 साल की उम्र में बुलंदशहर के अनूपशहर की नम्रता डिप्टी कलेक्टर बन गई हैं जिससे उनके परिवार में बेहद खुशी है. नम्रता को यह सफलता पहले प्रयास में मिली है. नम्रता और उनका परिवार अनूपशहर के नेहरूगंज कॉलोनी में रहता है. जैसे ही परिणाम सामने आया उनके परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई.
इस खुशी के मौके पर नम्रता के दोस्तों और रिश्तेदारों का उनके घर आने का सिलसिला जारी है. वहीं, स्थानीय विधायक भी शुभकामनाएं देने उनके घर पहुंचे. नम्रता के माता-पिता उनकी सफलता पर बेहद खुश हैं. वहीं, नम्रता ने इस बारे में मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि लक्ष्य पर पहुंचने के लिए कई असफलताओं और निराशा का भी सामना करना पड़ता है. ऐसा नहीं कि हम एक बार में ही सफलता को प्राप्त कर लेंगे. कितनी भी कठिनाई आए, उनका सामना करते हुए हार माने बिना आगे बढ़ते रहना चाहिए.
टॉप-10 सफल अभ्यर्थियों में 8 लड़कियां
नम्रता के पिता इटावा में कृषि ग्राम्य विकास विभाग में अधिकारी के पद पर तैनात हैं. नम्रता की मां अनूपशहर के डीपीबीएस पीजी कॉलेज में रसायन विभाग की प्रोफेसर हैं. उधर, पहले स्थान पर आगरा की दिव्या शिकरवार और दूसरे स्थान पर लखनऊ की प्रतीक्षा पांडेय रहीं. बता दें कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस चयन प्रक्रिया को 10 महीने में पूरा कर लिया. टॉप-10 में आठ लड़कियों ने स्थान बनाया है. पीसीएस 2022 की परीक्षा में 364 अभ्यर्थियों में यूपी के 67 जिलों में से कुल 334 युवाओं ने सफलता प्राप्त की है. बाकी 30 अभ्यर्थी अन्य राज्यों से संबंध रखते हैं. टॉप-10 में दो अभ्यर्थी यूपी से बाहर की हैं. मुख्य परीक्षा में 1071 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था. जारी किए गए नतीजे के बाद अब 39 एसडीएम के पदों पर 19 लड़कियां एसडीएम बनेंगी.
ये भी पढ़ें-
UP Politics: 'जनता इनकी सरकार बदलने जा रही', गिरिराज सिंह के बयान पर सपा विधायक का पलटवार