UPPSC Protest Highlights: UPPSC के फैसले से नाखुश हैं प्रदर्शनकारी छात्र, आयोग के खिलाफ आंदोलन अभी रहेगा जारी
UPPSC Protest Live Updates: यूपी लोकसेवा आयोग के खिलाफ आंदोलित छात्रों को सड़क से हटाया जा रहा है हालांकि पुलिस ने इस दौरान लाठी चार्ज नहीं किया है.
LIVE
Background
UPPSC Protest Live Updates: उत्तर प्रदेश स्थित प्रयागराज में लोक सेवा आयोग के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन कर रहे छात्रों को पुलिस ने हटाना शुरू कर दिया है. यह सब ऐसे वक्त में हो रहा है जब समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कन्नौज सांसद अखिलेश यादव का आज का प्रयागराज दौरा प्रस्तावित है. माना जा रहा है कि वह फूलपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए प्रचार के बाद प्रयागराज आकर आंदोलित छात्रों से मुलाकात कर सकते हैं. हालांकि अभी तक उनके इस कार्यक्रम की पुष्टि नहीं हुई है.
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) के नॉर्मलाइजेशन के खिलाफ अभ्यर्थी छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं. गुरुवार को छात्र मुख्यालय के बाहर जुटे. वहीं, सुरक्षा के लिहाज से पुलिस टीम के साथ रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) की तैनाती की गई है. यूपीपीएससी के खिलाफ प्रतियोगी अभ्यर्थियों का आंदोलन लगातार जारी है.
परीक्षाओं में नॉर्मलाइजेशन को लेकर अभ्यर्थियों के एक वर्ग द्वारा जताए जा रहे असंतोष पर आयोग के प्रवक्ता ने कहा था कि आयोग की परीक्षाओं की शुचिता एवं छात्रों के भविष्य को संरक्षित करने के उद्देश्य से परीक्षाएं केवल उन केंद्रों पर कराई जा रही हैं, जहां किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी की कोई संभावना नहीं है.पूर्व में दूर-दराज के परीक्षा केंद्रों में कई प्रकार की गड़बड़ियां संज्ञान में आई हैं, जिससे योग्य छात्रों का भविष्य अनिश्चित बन जाता है. इसे खत्म करने के लिए एवं संपूर्ण परीक्षा मेरिट के आधार पर संपन्न कराने के लिए इन केंद्रों को हटाया गया है.ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा प्रांतीय सिविल सेवा (पीसीएस) ‘प्री’ और समीक्षा अधिकारी (आरओ) सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) की परीक्षा दो दिन कराने के निर्णय के विरोध में छात्रों ने सोमवार को लोक सेवा आयोग के गेट पर धरना प्रदर्शन शुरू किया जो दूसरे दिन भी जारी है.
उधर, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित यूपी पीसीएस एवं आरओ/एआरओ परीक्षा के मामले में चल रहे हंगामे में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भी कूद गई है. उसने आयोग से मांग करते हुए कहा है कि अभ्यर्थियों की चिंताओं को ध्यान में रखते हुए परीक्षा केंद्रों के व्यवस्थापन एवं निर्धारण, नॉर्मलाइजेशन (मानकीकरण), परीक्षाओं को दो पाली में कराने एवं परीक्षाओं की शुचिता बनाए रखने हेतु आयोजन संबंधी विषयों पर अभ्यर्थियों से बातचीत शीघ्र सकारात्मक उचित कदम उठाने की मांग करती है.अभाविप, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के आयोजन, शुचिता एवं पारदर्शिता से संबंधित अभ्यर्थियों की चिंताओं का जल्द निराकरण करने की मांग करती है, जिससे अभ्यर्थी परीक्षा की तैयारी बिना किसी आशंका एवं संदेह के कर सकें.
सपा के गुंडे छात्रों को भटकाने की कर रहे थे कोशिश- केशव प्रसाद मौर्य
UPPSC परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों के विरोध प्रदर्शन पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा UPPSC परीक्षा को लेकर जो छात्र आंदोलनरत थे उनकी मांगों को हमारी सरकार ने मान लिया है, मैं सभी प्रतियोगी छात्रों से मांग करता हूं. सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार छात्रों के साथ है, मैं पहले भी छात्रों के साथ था आज भी छात्रों के साथ हूँ आगे भी छात्रों के साथ रहुंगा.
समाजवादी पार्टी की सरकार के समय जब प्रतियोगी छात्र आंदोलन कर रहे थे मैं वहां उनसे मिलने गया था फिर मेरे ऊपर मुकदमे और मुझे जेल भेजने का काम अखिलेश यादव ने किया था. समाजवादी पार्टी की सरकार के समय छात्र खून के आंसू रो रहे थे. अखिलेश यादव को प्रतियोगी छात्रों के मामले में बोलने का नैतिक अधिकार नहीं है अच्छा होगा की वह चुप हो जाएं. सपा के गुंडे छात्रों को भटकाने की कोशिश कर रहे थे, अखिलेश यादव को माफी मांगनी चाहिए.
सरकार को अपनी कमियों के कारण से झुकना पड़ा- अजय राय
UPPSC परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों के विरोध प्रदर्शन के बाद सरकार द्वारा फैसले में बदलाव पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा, "ये सरकार की विफलता है, उनके द्वारा बनाए गए आयोग विफल हैं. सरकार को अपनी कमियों के कारण से झुकना पड़ा. मैं नौजवान साथियों को धन्यवाद देना चाहूंगा कि उनकी एकता और मजबूती ने सरकार को झुकने पर मजबूर कर दिया."
मांग जायज है तो CM ऐसे सभी मामलों में त्वरित निर्णय लेते हैं- जयवीर सिंह
यूपीपीएससी द्वारा एक दिन में प्रारंभिक परीक्षा कराने पर यूपी के मंत्री जयवीर सिंह ने कहा, "कोई भी विषय हो, अगर मांग जायज है तो सीएम ऐसे सभी मामलों में त्वरित निर्णय लेते हैं. उन्होंने छात्रों की समस्याओं का संज्ञान लिया और यह निर्णय लिया है."
तानाशाही भरे निर्णय पर सोचने को विवश हुई सरकार- कांग्रेस
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने छात्रों के विरोध के बाद एक ही दिन में पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा कराने का फैसला किया है. इस मामले पर कांग्रेस प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने कहा प्रतियोगी नौजवानों के दबाव में सरकार भले ही अपने तानाशाही भरे के निर्णय पर सोचने को विवश हुई है लेकिन भाजपा सरकार की मंशा अभी भी नौजवानों को रोजगार न देने और नकल माफियाओं को प्रोत्साहन और संरक्षण देने की है. इसीलिए नौजवानों की सभी मांगें नहीं मानी हैं. भाजपा सरकार रोजगार न देने नौजवानों से वादाखिलाफी कर बेनकाब हो चुकी है, भाजपा का चरित्र नौजवान विरोधी है. ऐसे लोग कभी भी नौजवानों के शुभचिंतक नहीं हो सकते जब-जब मौका मिलेंगे यह नौजवानों को डंक मारने का काम करेंगे.
एक दिन और एक शिफ्ट में होगी यूपी PCS 2024 की प्रारंभिक परीक्षा
सीएम योगी के दखल पर आयोग ने यूपी PCS 2024 की प्रारंभिक परीक्षा पहले की तरह एक दिन और एक शिफ्ट में कराने का ऐलान किया है. आयोग ने PCS के अभ्यर्थियों की मांग मान ली है, हालांकि RO-ARO 2023 की भर्ती परीक्षा को लेकर अभी कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ है.