UPPSC Protest Highlights: यूपीपीएससी परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान के बाद भी नहीं हटे आंदोलन कर रहे छात्र
UPPSC Protest Highlights: यूपीपीएससी कार्यालय के बाहर अधिकारी ने घोषणा की कि आयोग ने आरओ और एआरओ परीक्षा स्थगित करने और पुराने पैटर्न पर पीसीएस-प्री परीक्षा आयोजित करने का फैसला किया है.
LIVE
Background
UPPSC Protest Highlights: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने अभ्यर्थियों की मांगों को स्वीकार करते हुए बृहस्पतिवार को समीक्षा अधिकारी (आरओ) और सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) परीक्षा स्थगित कर दी और प्रांतीय सिविल सेवा (पीसीएस)- प्रारंभिक परीक्षा को पुराने पैटर्न पर आयोजित करने की घोषणा की. आयोग ने आरओ और एआरओ परीक्षाओं के लिए एक समिति बनाने की भी घोषणा की.
यूपीपीएससी कार्यालय के बाहर एक अधिकारी ने घोषणा की कि आयोग ने आरओ और एआरओ परीक्षा स्थगित करने और पुराने पैटर्न पर पीसीएस-प्री परीक्षा आयोजित करने का फैसला किया है. एक पाली में परीक्षा आयोजित करने की मांग को लेकर बड़ी संख्या में अभ्यर्थी यूपीपीएससी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं.
पीसीएस-प्री परीक्षा पहले की तरह आयोजित करने की घोषणा से कुछ अभ्यर्थियों में खुशी है, वहीं आरओ-एआरओ की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी कुछ निराश नजर आए. अभ्यर्थी राहुल पांडे ने कहा कि आरओ-एआरओ परीक्षा पर वांछित फैसला होने तक छात्र आंदोलन जारी रखेंगे. पांडे ने कहा, ''हमें इस घोषणा पर भरोसा नहीं है क्योंकि इस संबंध में आयोग की वेबसाइट पर कोई आधिकारिक सूचना अपलोड नहीं की गई है.''
एक अन्य अभ्यर्थी ने कहा कि सरकार 'फूट डालो और राज करो' की नीति पर चल रही है. उन्होंने इसे पक्षपातपूर्ण निर्णय बताते हुए कहा कि ऐसा इसलिये किया गया है ताकि पीसीएस-प्री के अभ्यर्थी यहां से चले जाएं.
(पीटीआई भाषा इनपुट के साथ)
प्रयागराज: कुछ छात्र नेताओं ने आंदोलन रोकने का ऐलान किया
प्रयागराज में पांच दिनों से लगातार जारी छात्रों के आंदोलन के बाद शुक्रवार को अब UPPSC परीक्षा की नई डेट का ऐलान कर दिया गया है. अब डेट आने के बाद दो पालियों में परीक्षा ली जाएगी. वहीं कुछ छात्र नेताओं ने आंदोलन रोकने का ऐलान किया है.
22 दिसंबर को दो पालियों में होगी परीक्षा
UPPSC नोटिस के अनुसार, अब परीक्षा 22 दिसंबर को आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा दो पालियों में होगी. सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक पहली पाली में परीक्षा ली जाएगी. जबकि दूसरी पाली में 2.30 बजे से 4.30 बजे तक परीक्षा ली जाएगी.
7 और 8 दिसंबर की जगह 22 दिसंबर को होगी UPPSC परीक्षा
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने शुक्रवार को परीक्षा की नई तारीख का ऐलान कर दिया. आयोग के ओर से नोटिस भी जारी कर दिया गया है. आयोग ने अब 22 दिसंबर को दो पालियों में परीक्षा कराने का फैसला किया गया है. हालांकि पहले यह परीक्षा 7 और 8 दिसंबर को होने वाली थी.
UPPSC दफ्तर के गेट नंबर 2 पर पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स तैनात
प्रयागराज में UPPSC दफ्तर के बाहर छात्रों का प्रदर्शन 5वें दिन भी जारी है. आयोग के गेट नंबर 2 के बाहर छात्र-छात्राएं इकट्ठा हैं. इसके साथ ही आयोग के दफ्तर के गेट नंबर 2 पर पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स तैनात है.
हम न तो बटेंगे न कटेंगे और न पीछे हटेंगे- प्रदर्शनकारी छात्र
छात्रों ने अपने प्रदर्शन में ऐसे पोस्टर लगाए हैं जो काफी चर्चा का विषय बने हुए हैं. छात्रों द्वारा लगाए गए पोस्टर में लिखा गया है कि नॉर्मलाइजेशन नहीं चलेगा, वन डे वन शिफ्ट. बटेंगे नहीं हटेंगे नहीं, बिना हवा न पत्ता हिलता है! बिन लड़े न कुछ मिलता है!! जाति धर्म के झगड़े छोड़ो सही लड़ाई से नाता जोड़ो जैसे शब्द लिखे हुए हैं. छात्र अपने हाथ में भी पोस्टर लिए नजर आ रहे हैं, जिसमें लिखा है जीत अभी अधूरी है, जब तक हमें पूरी जीत नहीं मिल जाती है. तब तक हम न तो बटेंगे न कटेंगे और न पीछे हटेंगे.