UPPSC Protest Highlights: UPPSC के फैसले से नाखुश हैं प्रदर्शनकारी छात्र, आयोग के खिलाफ आंदोलन अभी रहेगा जारी

UPPSC Protest Live Updates: यूपी लोकसेवा आयोग के खिलाफ आंदोलित छात्रों को सड़क से हटाया जा रहा है हालांकि पुलिस ने इस दौरान लाठी चार्ज नहीं किया है.

एबीपी यूपी डेस्क Last Updated: 14 Nov 2024 06:52 PM
सपा के गुंडे छात्रों को भटकाने की कर रहे थे कोशिश- केशव प्रसाद मौर्य

UPPSC परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों के विरोध प्रदर्शन पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा UPPSC परीक्षा को लेकर जो छात्र आंदोलनरत थे उनकी मांगों को हमारी सरकार ने मान लिया है, मैं सभी प्रतियोगी छात्रों से मांग करता हूं. सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार छात्रों के साथ है, मैं पहले भी छात्रों के साथ था आज भी छात्रों के साथ हूँ आगे भी छात्रों के साथ रहुंगा.


समाजवादी पार्टी की सरकार के समय जब प्रतियोगी छात्र आंदोलन कर रहे थे मैं वहां उनसे मिलने गया था फिर मेरे ऊपर मुकदमे और मुझे जेल भेजने का काम अखिलेश यादव ने किया था. समाजवादी पार्टी की सरकार के समय छात्र खून के आंसू रो रहे थे. अखिलेश यादव को प्रतियोगी छात्रों के मामले में बोलने का नैतिक अधिकार नहीं है अच्छा होगा की वह चुप हो जाएं. सपा के गुंडे छात्रों को भटकाने की कोशिश कर रहे थे, अखिलेश यादव को माफी मांगनी चाहिए.

सरकार को अपनी कमियों के कारण से झुकना पड़ा- अजय राय

UPPSC परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों के विरोध प्रदर्शन के बाद सरकार द्वारा फैसले में बदलाव पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा, "ये सरकार की विफलता है, उनके द्वारा बनाए गए आयोग विफल हैं. सरकार को अपनी कमियों के कारण से झुकना पड़ा. मैं नौजवान साथियों को धन्यवाद देना चाहूंगा कि उनकी एकता और मजबूती ने सरकार को झुकने पर मजबूर कर दिया."

मांग जायज है तो CM ऐसे सभी मामलों में त्वरित निर्णय लेते हैं- जयवीर सिंह

यूपीपीएससी द्वारा एक दिन में प्रारंभिक परीक्षा कराने पर यूपी के मंत्री जयवीर सिंह ने कहा, "कोई भी विषय हो, अगर मांग जायज है तो सीएम ऐसे सभी मामलों में त्वरित निर्णय लेते हैं. उन्होंने छात्रों की समस्याओं का संज्ञान लिया और यह निर्णय लिया है."

तानाशाही भरे निर्णय पर सोचने को विवश हुई सरकार- कांग्रेस

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने छात्रों के विरोध के बाद एक ही दिन में पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा कराने का फैसला किया है. इस मामले पर कांग्रेस प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने कहा प्रतियोगी नौजवानों के दबाव में सरकार भले ही अपने तानाशाही भरे के निर्णय पर सोचने को विवश हुई है लेकिन भाजपा सरकार की मंशा अभी भी नौजवानों को रोजगार न देने और नकल माफियाओं को प्रोत्साहन और संरक्षण देने की है. इसीलिए नौजवानों की सभी मांगें नहीं मानी हैं. भाजपा सरकार रोजगार न देने नौजवानों से वादाखिलाफी कर बेनकाब हो चुकी है, भाजपा का चरित्र नौजवान विरोधी है. ऐसे लोग कभी भी नौजवानों के शुभचिंतक नहीं हो सकते जब-जब मौका मिलेंगे यह नौजवानों को डंक मारने का काम करेंगे.
 

एक दिन और एक शिफ्ट में होगी यूपी PCS 2024 की प्रारंभिक परीक्षा

सीएम योगी के दखल पर आयोग ने यूपी PCS 2024 की प्रारंभिक परीक्षा पहले की तरह एक दिन और एक शिफ्ट में कराने का ऐलान किया है. आयोग ने PCS के अभ्यर्थियों की मांग मान ली है, हालांकि RO-ARO 2023 की भर्ती परीक्षा को लेकर अभी कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ है.

नॉर्मलाइजेशन के नाम पर गैर-पारदर्शी व्यवस्था अस्वीकार्य- राहुल गांधी

प्रयागराज में छात्रों के प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा-"प्रयागराज में प्रतियोगी छात्रों के साथ यूपी सरकार और उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग का रवैया बेहद असंवेदनशील और दुर्भाग्यपूर्ण है. नॉर्मलाइजेशन के नाम पर गैर-पारदर्शी व्यवस्था अस्वीकार्य है और एक पाली में परीक्षा की छात्रों की मांग बिल्कुल न्यायपूर्ण है. शिक्षा व्यवस्था को ध्वस्त करने में जुटी भाजपा सरकार की अक्षमता की कीमत आख़िर छात्र क्यों चुकायें? ‘पढ़ाई’ करने वाले छात्रों को सड़क पर ‘लड़ाई’ करने को मजबूर कर दिया गया है और अब उनका पुलिस के जरिए उत्पीड़न किया जा रहा है. अपने और अपने परिवार के सपनों को पूरा करने के लिए घर से दूर रहकर साधना कर रहे युवाओं के साथ ये अन्याय हम स्वीकार नहीं करेंगे. हम प्रतियोगी छात्रों की मांग का पूरी तरह से समर्थन करते हैं. उनके लोकतांत्रिक अधिकारों को तानाशाही से नहीं दबाया जा सकता."

UPPSC की बैठक खत्म, छात्रों से बात करेंगे आयोग के सचिव

यूपी लोक सेवा आयोग के बाहर प्रतियोगी छात्रों के आंदोलन के बीच 10 मिनट में आयोग के सचिव गेट नंबर 2 पर आकर छात्रों से बात करेंगे. आयोग के अध्यक्ष संजय श्री नेत की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय बैठक खत्म हो गई है. उम्मीद है कि आयोग छात्रों के हक में बड़ा फैसला ले सकता है, प्रतियोगी छात्र वन डे वन शिफ्ट में प्री परीक्षा कराने की मांग कर रहे हैं.

इनके एजेंडे में नौकरी, सौहार्द नहीं- अखिलेश यादव

प्रयागराज पहुंचे अखिलेश यादव ने प्रदर्शनकारी छात्रों को लेकर कहा कि बड़ी संख्या में नौजवान आंदोलन कर रहे हैं. यह वह नौजवान है जो कल अधिकारी बनेंगे, इस सरकार ने उन लोगों को भी आंदोलन में झोंक दिया है. इनके एजेंडे में नौकरी, सौहार्द नहीं है. हम लोगों ने इतनी घटनाएं देखी जहां पर इन्होंने युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का काम किया है. यह सरकार जानबूझकर पेपर लीक कराती है.

UPPSC प्रतियोगी छात्रों के आंदोलन के बीच प्रयागराज पहुंचे अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव यूपी लोक सेवा आयोग के खिलाफ चल रहे प्रतियोगी छात्रों के आंदोलन के बीच प्रयागराज पहुंचे हैं. अखिलेश यादव के आगमन के मद्देनजर एयरपोर्ट पर सुरक्षा के बेहद कड़े इंतजाम किए गए हैं. फिलहाल अखिलेश यादव का प्रदर्शनकारी छात्रों के बीच जाने का कोई कार्यक्रम नहीं है. अखिलेश यादव को फूलपुर उपचुनाव में पार्टी उम्मीदवार मोहम्मद मुजतबा सिद्दीकी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करना है.

आंदोलनकारी दिव्यांग छात्रा की बैसाखी पुलिस ले गई- अखिलेश यादव

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा-"इलाहाबाद में एक आंदोलनकारी दिव्यांग छात्रा की बैसाखी पुलिस ले गयी है… ये खबर बताती है कि भाजपाई और उनकी सरकार कितनी निर्दयी और संवेदनहीन है. ऐसी सरकार को बने रहने का कोई हक नहीं है. भाजपा घमंड के हिमालय पर चढ़ी हुई है. जो जितनी ऊँचाई पर होता है, उसका पतन भी उतना ही नीचे और तेजी से होता है. दिव्यांग कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा!"

UPPSC आरओ-एआरओ एग्जम को लेकर समाजवादी पार्टी छात्र सभा का प्रदर्शन 

समाजवादी पार्टी छात्र सभा ने लखनऊ में UPPSC आरओ-एआरओ एग्जम को लेकर प्रदर्शन किया. सपा छात्र सभा ने लखनऊ यूनिवर्सिटी गेट नंबर 1 पर प्रदर्शन किया, इस प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस बल लगाया गया. पुलिस ने समाजवादी पार्टी छात्र सभा के छात्रों को पुलिस की आर्मी बस ले जाकर प्रदर्शन स्थल इको गार्डन छोड़ा. 

छात्रों का आंदोलन खत्म कराने के लिए UPPSC की बैठक शुरू

यूपी लोक सेवा आयोग के खिलाफ चल रहे प्रतियोगी छात्रों के आंदोलन से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. छात्रों का आंदोलन खत्म कराने के लिए आयोग की उच्च स्तरीय कमेटी की बैठक शुरू हो गई है. इस बैठक में वन डे वन शिफ्ट में नॉर्मलाइजेशन के बगैर इम्तिहान कराए जाने को लेकर चर्चा हो रही है. 40 से 45 मिनट में आयोग की बैठक खत्म हो सकती है.

आंदोलन तन से नहीं मन से लड़े जाते हैं- अखिलेश यादव

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-"भाजपा की अहंकारी सरकार अगर ये सोच रही है कि वो इलाहाबाद में UPPSC के सामने से आंदोलनकारी अभ्यर्थियों को हटाकर, युवाओं के अपने हक़ के लिए लड़े जा रहे लोकतांत्रिक आंदोलन को ख़त्म कर देगी, तो ये उसकी ‘महा-भूल’ है. आंदोलन तन से नहीं मन से लड़े जाते हैं और अभी तक वो ताक़त दुनिया में नहीं बनी जो मन को हिरासत में ले सके.  जुड़ेंगे तो जीतेंगे!"

छात्रों के प्रदर्शन पर क्या बोले थे UPPSC सचिव 

छात्रों के आंदोलन को लेकर यूपी लोक सेवा आयोग के सचिव अशोक कुमार ने पीटीआई-भाषा से बात करते हुए बताया था कि ‘‘आयोग का दिशानिर्देश है कि सरकारी शिक्षण संस्थान को ही परीक्षा केंद्र बनाया जाए और केंद्र मुख्यालय से 10 किलोमीटर के दायरे में हो. इससे पूर्व जब पेपर लीक हुआ था तो इन्हीं छात्रों ने मांग उठाई थी कि निजी संस्थानों को परीक्षा केंद्र ना बनाया जाए.”

स्टूडेंट्स के सामने बेबस दिखी पुलिस

छात्रों ने पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़ दी और सभी लोक सेवा आयोग गेट पहुंच गए. पुलिस छात्रों के सामने बेबस दिखी. चश्मदीद ने बताया कि दिव्यांग अभ्यर्थी को पुलिस ने लातों से मारा.

धनंजय सिंह ने स्टूडेंट्स के लिए उठाई आवाज

बीजेपी नेता धनंजय सिंह ने कहा कि प्रयागराज में प्रतियोगी छात्रों द्वारा हो रहे आंदोलन पर प्रदेश सरकार द्वारा एक कमेटी बनाकर उनकी बातों को गंभीरता से सुना जाना चाहिए, उनकी मांगों पर विचार करते हुए आयोग की विश्वसनीयता और परीक्षा प्रणाली को पारदर्शी बनाये रखने हेतु बेहतर सुझावों का स्वागत करना चाहिए।

केशव प्रसाद मौर्य का आया बयान

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने लिखा- उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. हमारी प्राथमिकता है कि सभी प्रतियोगी परीक्षाएं पारदर्शी और निष्पक्ष हों, मानकीकरण की समस्या का भी समाधान हो, जिससे हर योग्य उम्मीदवार को उसका हक मिले.


डिप्टी सीएम ने लिखा- दुर्भाग्यपूर्ण है कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव अपने कार्यकाल के काले कारनामे भूलकर राजनीतिक लाभ के लिए छात्रों की भावनाओं का राजनीतिकरण कर रहे हैं. “सूप बोले तो बोले, चलनी भी बोले जिसमें बहत्तर छेद हैं” – आंदोलन की आड़ में माहौल बिगाड़ने की इनकी कोशिशों को समझदार प्रतियोगी छात्र भली-भांति समझते हैं. इस रुख के साथ सपा का “समाप्तवादी पार्टी” बनना तय है.


उन्होंने लिखा- योगी आदित्यनाथ  के नेतृत्व में भाजपा सरकार छात्रों की समस्याओं का समाधान निकालने के लिए संवाद के माध्यम से हर संभव प्रयास कर रही है. हम युवाओं की आकांक्षाओं को पूरा करने के प्रति दृढ़ हैं, और सक्षम अधिकारी छात्रों के साथ समन्वय स्थापित कर समाधान सुनिश्चित करेंगे. युवा प्रदेश का भविष्य हैं, और भाजपा उनकी हर आकांक्षा के साथ मजबूती से खड़ी है.

UPPSC Protest Live Updates: अब कहां हो रहा है छात्रों का प्रदर्शन?

UPPSC Protest Live: गेट नंबर 2 के सामने जहां सोमवार सुबह से धरना चल रहा है वहां अभी भी 50-60 की संख्या में छात्र धरना स्थल पर मौजूद है. बाकी इस पूरी लेन को चारों तरफ से बैरिकेड लगाकर रोक दिया गया है .इस रास्ते में अब किसी भी छात्र को आने की अनुमति नहीं दी जा रही है . इस कारण अब बाकी छात्र गेट नंबर 4 के पहले लगे बैरिकेड के पहले पर  इकट्ठा होकर अपना प्रदर्शन जारी रखें हैं.

UPPSC Protest: DCP City बोले- पर्याप्त संख्या में महिला पुलिस बल तैनात

डीसीपी सिटी अभिषेक भारती ने कहा कि आंदोलन के बीच में कुछ अराजक तत्व आ गए थे इस कारण वहां से उनको हटाया गया. कुछ 3-4 की संख्या में अराजक तत्वों को हिरासत में लिया गया है. यहां पर्याप्त संख्या में पुलिस बल महिला, बल तैनात है. छात्रों से अपील की जा रही है कि वह सिविल लाइन स्थित चिन्हित जो धरना स्थल है वहां जाकर अपनी बात रखें.

UPPSC Protest Live Updates: दफ्तर में किसी को आने जाने की परमिशन नहीं

प्रयागराज में UPPSC कार्यालय पर गहमा गहमी का माहौल है. UPPSC आयोग के दफ्तर के चारों तरफ बैरिकेडिंग लग गई है. प्रदर्शनकारी छात्र अब वहां तक नहीं पहुंच पाएंगे. बैरिकेडिंग तक आने वाले छात्रों को पुलिस घसीट रही है. किसी को भी अंदर-बाहर आने-जाने की इजाजत नहीं है.

UPPSC Protest Live: पुलिस ने छात्रों से कहा- निश्चित जगह पर जाएं

मौके पर मौजूद पुलिस बल छात्रों से धरना स्थल पर जाने की बात कह रहे हैं. पुलिस छात्रों को कह रही है, ये कोई धरने की जगह नहीं, वो धरना स्थल के लिए चिन्हित स्थान पर जाएं.

UPPSC Protest Live: पुलिस ने छात्रों से की ये अपील

आज चौथे दिन भी धरना प्रदर्शन जारी है.  हालांकि जिस गेट नंबर 2 और 3 के बाहर में प्रदर्शन हो रहा था छात्रों को वहां से हटा दिया गया है . अब छात्रों को गेट नंबर 4 से 10 मीटर दूर रोक दिया गया है, बड़ी संख्या में पुलिस बल यहां तैनात है. बैरिकेड लगा दिया गया है और छात्रों को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के रास्ते पर भी जाने नहीं दिया जा रहा है. पुलिस के द्वारा यह अपील की जा रही है कि छात्र जो धरना स्थल की जगह है वहां पर जाकर अपना प्रदर्शन करें. छात्रों ने बताया कि सुबह किस तरीके से उनके आंदोलन को खराब किया गया

UPPSC Protest Live Updates: छात्राओं का आरोप- बिना महिला पुलिस के हुआ एक्शन

छात्राओं में से एक ने कहा कि बिना महिला पुलिस के एक्शन किया गया. मौके पर महिला पुलिस नहीं थीं. यह गलत है. वहीं एसीपी वरुण कुमार ने कहा कि आप निश्चित धरना स्थल पर जाएं. इससे आगे न बढ़ें. यह कोई तरीका नहीं है.

UPPSC Protest Live: छात्रों की हो रही गिरफ्तारी?

चश्मदीद छात्र ने कहा कि पुलिस और एसटीएफ के लोग सिविल ड्रेस में आए. हम लोग शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन कुछ पुलिस वाले बच्चों को गिरफ्तार कर रहे हैं, हिरासत में ले जा रहे हैं. 

गेट नंबर 4 के चौराहे पर छात्र

गुरुवार सुबह 6 बजे पुलिस और एसटीएफ के जवान सिविल ड्रेस में गए और छात्रों को हटाया गया. छात्रों को गेट नंबर 2 से गेट नंबर 3 पर भेज दिया गया. इसके बाद छात्रों का हुजूम गेट नंबर 4 पर स्थित चौराहे पर है.

UPPSC छात्रों के आंदोलन का चौथा दिन

उप्र लोकसेवा आयोग के खिलाफ आंदोलित छात्रों के आंदोलन का आज चौथा दिन है. सुबह सुबह पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छात्रों से सड़क खाली करने को कहा. इस दौरान पुलिस ने बिना लाठीचार्ज के छात्रों को हटाने की कोशिश की.

बैकग्राउंड

UPPSC Protest Live Updates: उत्तर प्रदेश स्थित प्रयागराज में लोक सेवा आयोग के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन कर रहे छात्रों को पुलिस ने हटाना शुरू कर दिया है. यह सब ऐसे वक्त में हो रहा है जब समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कन्नौज सांसद अखिलेश यादव का आज का प्रयागराज दौरा प्रस्तावित है. माना जा रहा है कि वह फूलपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए प्रचार के बाद प्रयागराज आकर आंदोलित छात्रों से मुलाकात कर सकते हैं. हालांकि अभी तक उनके इस कार्यक्रम की पुष्टि नहीं हुई है.


उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) के नॉर्मलाइजेशन के खिलाफ अभ्यर्थी छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं. गुरुवार को छात्र मुख्यालय के बाहर जुटे. वहीं, सुरक्षा के लिहाज से पुलिस टीम के साथ रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) की तैनाती की गई है. यूपीपीएससी के खिलाफ प्रतियोगी अभ्यर्थियों का आंदोलन लगातार जारी है. 


परीक्षाओं में नॉर्मलाइजेशन को लेकर अभ्यर्थियों के एक वर्ग द्वारा जताए जा रहे असंतोष पर आयोग के प्रवक्ता ने कहा था कि आयोग की परीक्षाओं की शुचिता एवं छात्रों के भविष्य को संरक्षित करने के उद्देश्य से परीक्षाएं केवल उन केंद्रों पर कराई जा रही हैं, जहां किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी की कोई संभावना नहीं है.पूर्व में दूर-दराज के परीक्षा केंद्रों में कई प्रकार की गड़बड़ियां संज्ञान में आई हैं, जिससे योग्य छात्रों का भविष्य अनिश्चित बन जाता है. इसे खत्म करने के लिए एवं संपूर्ण परीक्षा मेरिट के आधार पर संपन्न कराने के लिए इन केंद्रों को हटाया गया है.ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा प्रांतीय सिविल सेवा (पीसीएस) ‘प्री’ और समीक्षा अधिकारी (आरओ) सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) की परीक्षा दो दिन कराने के निर्णय के विरोध में छात्रों ने सोमवार को लोक सेवा आयोग के गेट पर धरना प्रदर्शन शुरू किया जो दूसरे दिन भी जारी है.


उधर, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित यूपी पीसीएस एवं आरओ/एआरओ परीक्षा के मामले में चल रहे हंगामे में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भी कूद गई है. उसने आयोग से मांग करते हुए कहा है कि अभ्यर्थियों की चिंताओं को ध्यान में रखते हुए परीक्षा केंद्रों के व्यवस्थापन एवं निर्धारण, नॉर्मलाइजेशन (मानकीकरण), परीक्षाओं को दो पाली में कराने एवं परीक्षाओं की शुचिता बनाए रखने हेतु आयोजन संबंधी विषयों पर अभ्यर्थियों से बातचीत शीघ्र सकारात्मक उचित कदम उठाने की मांग करती है.अभाविप, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के आयोजन, शुचिता एवं पारदर्शिता से संबंधित अभ्यर्थियों की चिंताओं का जल्द निराकरण करने की मांग करती है, जिससे अभ्यर्थी परीक्षा की तैयारी बिना किसी आशंका एवं संदेह के कर सकें. 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.