Neha Singh Rathore: यूपी लोक सेवा आयोग की भर्ती परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन का विरोध कर रहे छात्रों के प्रदर्शन पर भोजपुरी गायिका नेहा सिंह राठौर की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने प्रदर्शनकारियों को सावधान रहने की हिदायत देते हुए कहा कि एक रहो और सचेत रहो...नहीं तो आपकी सालों की मेहनत मिट्टी में मिल जाएगी.
नेहा सिंह राठौर लगातार यूपीपीएससी परीक्षार्थियों के विरोध प्रदर्शन का समर्थन कर रही है और नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया को हटाने की मांग कर रही है. उन्होंने एक्स पर एक के बाद एक इसे लेकर कई पोस्ट की है. एक पोस्ट में उन्होंने अपने ही अंदाज में हाथ में पोस्टर लेकर नॉर्मलाइजेशन को हटाने की मांग की.
नेहा सिंह राठौर ने छात्रों को चेताया
वहीं एक और पोस्ट में उन्होंने विरोध प्रदर्शन कर रहे प्रतियोगी छात्रों को भी सावधान रहने की अपील की. उन्होंने एक वीडियो जारी करते हुए कहा- 'प्रतियोगी छात्रों को सावधान रहना होगा. छात्र एकता ज़िंदाबाद..!' नेहा ने अपने वीडियो में कहा कि 'जो लोग नॉर्मलाइज़ेशन के ख़िलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं उन्हें सबसे पहले अपने आसपास मौजूद भाजपाई तत्वों से सावधान रहना होगा. ये वही लोग है जो आपके आंदोलन को भटकाने की कोशिश करेंगे. और सरकार को ख़ुश करने के लिए आपके भविष्य को दाँव पर लगा देंगे.
उन्होंने आगे कहा कि छात्रों के भेष में छिपे इन संघियों से अगर आप सावधान नहीं रहे तो ये आपकी सालों से की गई मेहनत को बिगाड़ देंगे और आपकी मेहनत को मिट्टी मिला देंगे..इसलिए एक रहो..सचेत रहो..
छात्रों का विरोध तीसरे दिन भी जारी
बता दें कि नॉर्मलाइजेशन के विरोध में यूपीपीएससी के छात्रों का विरोध प्रदर्शन आज तीसरे दिन भी जारी है. छात्र इस मामले पर झुकने को तैयार नहीं है. उन्होंने साफ कर दिया है कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाएंगी वो विरोध प्रदर्शन खत्म नहीं करेंगे. छात्र एक दिन एक शिफ्ट में ही परीक्षा कराने की मांग कर रहे हैं
उधर पुलिस का भी इस पर कड़ा रुख देखने को मिल रहा है. पुलिस ने विरोध प्रदर्शन में शामिल दो नामजद व कई अन्य युवाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. इसके अलावा कोचिंग की लाइब्रेरी बंद करा रहे 11 छात्रों को भी हिरासत में लिया गया है. कैंट थाना पुलिस ने 11 छात्रों को हिरासत में लिया है.
बुलडोजर एक्शन: सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सांसद चंद्रशेखर आजाद बोले- 'सरकार को जोरदार तमाचा है'