(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UPPSC Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग भर्ती के लिए इस तारीख से शुरू होंगे साक्षात्कार, वेबसाइट से करें इंटरव्यू लेटर डाउनलोड
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में विभिन्न पदों के लिए इस तारीख से शुरू होंगे आवेदन. विस्तार से जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.
उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन जल्द ही विभिन्न पदों के लिए साक्षात्कार शुरू करने वाला है. इस साक्षात्कार प्रक्रिया के तहत अधिकतम साक्षात्कार डायरेक्ट रिक्रूटमेंट के लिए होंगे. दरअसल यूपीपीएससी के ये इंटरव्यू काफी समय से आयोजित होने थे लेकिन एक के बाद एक त्योहार पड़ने से इनकी आयोजन तिथि आगे बढ़ रही थी. अंततः आने वाली 22 नवंबर से ये इंटरव्यू आयोजित होंगे.
विभिन्न पदों के लिए होंगे साक्षात्कार –
यूपीपीएससी के ये साक्षात्कार विभिन्न पदों के लिए हैं. इनमें से अधिकतर पद सीधी भर्ती के माध्यम से भरे जाएंगे. साक्षात्कार की शुरुआत चिकित्सा विभाग के अंतर्गत सहायक आचार्य पैथोलॉजी के कैंडिडेट्स से होगी.
इन साक्षात्करों में शामिल होने के लिए कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट से इंटरव्यू लेटर डाउनलोड करना होगा. इसे भरकर और साथ में अन्य जरूरी डॉक्यूमेंट्स लेकर कैंडिडेट्स को इंटरव्यू वाले दिन उपस्थित होना होगा.
इन तारीखों पर होगा इंटरव्यू –
यूपीपीएससी के विभिन्न पदों की तारीखें इस प्रकार हैं. सहायक आचार्य पैथोलॉजी पद के कैंडिडेट्स का इंटरव्यू 22, 23, 25 और 26 नवंबर 2021 को आयोजित होगा. वहीं भूतत्व और खनिकर्म विभाग के अंतर्गत सहायक भू-वैज्ञानिक, उत्तर प्रदेश सचिवालय विधायी सेवा विभाग में विधीक्षण अधिकारी और उत्तर प्रदेश आयुष यूनानी विभाग के अंतर्गत रीडर, तशरीह के कैंडिडेट्स का इंटरव्यू 25 नवंबर 2021 को लिया जाएगा.
वेबसाइट से लें जानकारी –
इन साक्षात्कारों से संबंधित समस्त जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर दी हुई है. इंटरव्यू लेटर डाउनलोड करने के साथ ही साक्षात्कार की तारीखें, साक्षात्कार का समय और जरूरी डॉक्यूमेंट्स की सूची वगैरह आपको सब कुछ वेबसाइट पर मिल जाएगा. ये जानकारी सीमित समय के लिए ही वेबसाइट पर अपलोड की गई है.
यह भी पढ़ें: