UPPSC Recruitment 2021: यूपीपीएससी कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती के लिए आज से शुरू होंगे आवेदन, जानें विस्तार से
यूपीपीएससी कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती 2021 के लिए आज ऑफीशियल नोटिस जारी होगा और योग्य कैंडिडेट्स आवेदन कर पाएंगे.
![UPPSC Recruitment 2021: यूपीपीएससी कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती के लिए आज से शुरू होंगे आवेदन, जानें विस्तार से UPPSC Recruitment 2021 for computer operator posts to begin from today official notification will also release UPPSC Recruitment 2021: यूपीपीएससी कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती के लिए आज से शुरू होंगे आवेदन, जानें विस्तार से](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/03/85dd33cba8f97cb1156545730d0e6f66_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन कंप्यूटर ऑपरेटर पदों के लिए आज आधिकारिक नोटिस जारी करेगा. नोटिस जारी होने के बाद योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर पाएंगे. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के अंतर्गत प्रोग्रामर कैटेगरी 2, कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड बी और मैनेजर (सिस्टम) के पदों पर भर्ती होगी.
इन सभी पदों के लिए आज यानी 03 नवंबर से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आरंभ होनी है. यूपीपीएससी के इन पदों के लिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आज विस्तृत विज्ञापन जारी होगा.
नोटिस में होगी एलिजबिलिटी क्लियर –
आज जारी होने वाले डिटेल्ड नोटीफिकेशन में साफ होगा कि इन पदों के लिए किस प्रकार और कौन आवेदन कर सकता है. इसके लिए क्या शुल्क तय किया गया है और किन केंद्रों पर परीक्षा होगी आदि. कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि वे ताजा जानकारियों के लिए नियमित यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें, जिसका पता है – uppsc.up.nic.in
ये हैं अंतिम तारीख –
नोटिस जारी होने के बाद इन पदों से संबंधित अहम जानकारियां प्राप्त होंगी हालांकि आयोग ने इस संबंध में आवेदन की अंतिम तिथि के बारे में पहले ही साफ कर दिया था. आयोग द्वारा दी जानकारी के अनुसार कंप्यूटर ऑपेटर पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 29 नवंबर 2021 है जबकि इन पदों के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 03 दिसंबर 2021 तय की गई है.
ऐसे करें अप्लाई –
कैंडिडेट्स ये जान लें कि इन पदों के लिए केवल ऑनलाइन ही अप्लाई किया जा सकता है, जिसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. यहां रिक्रूटमेंट टैब पर क्लिक करें. ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा जिस पर कंप्यूटर ऑपरेटर पदों के लिए एप्लीकेशन भरने का विकल्प होगा. अगर नए यूजर हैं तो खुद को पहले रजिस्टर करें और पुराने हैं तो क्रेडेंशियल्स डालकर लॉगइन करें. सभी डिटेल्स भरें, शुल्क जमा करें और एप्लीकेशन की एक कॉपी जरूर अपने पास रख लें.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)