UPPSC Recruitment 2021: यूपीपीएससी ने विभिन्न पदों पर निकाली भर्ती, यहां जानें आवेदन से जुड़ी अहम जानकारियां
उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने प्रोग्रामर, कंप्यूटर ऑपरेटर और मैनेजर के पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. जानें विस्तार से.
![UPPSC Recruitment 2021: यूपीपीएससी ने विभिन्न पदों पर निकाली भर्ती, यहां जानें आवेदन से जुड़ी अहम जानकारियां UPPSC Recruitment 2021 for programmer, computer operator and manager posts apply online at uppsc.up.nic.in UPPSC Recruitment 2021: यूपीपीएससी ने विभिन्न पदों पर निकाली भर्ती, यहां जानें आवेदन से जुड़ी अहम जानकारियां](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/31/3b23bd9457b054c26995b00660029ef9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने रिक्रूटमेंट 2021 के अंतर्गत प्रोगामर, कंप्यूटर ऑपरेटर और मैनेजर के पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. वे कैंडिडेट्स जो इन पदों के लिए आवेदन करने के योग्य और इच्छुक हों, वे यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट का पता है – uppsc.up.nic.in
महत्वपूर्ण तिथियां –
यूपीपीएससी के इन पदों पर आवेदन करने की महत्वपूर्ण तिथियां इस प्रकार हैं. इन पदों के लिए आवेदन 03 दिसंबर 2021 तक किया जा सकता है लेकिन इन पदों के लिए आवेदन शुल्क 29 नवंबर 2021 तक ही भरा जा सकता है.
वैकेंसी विवरण –
यूपीपीएससी के इन पदों पर का विवरण इस प्रकार है.
प्रोग्रामर ग्रेड – 1 पद
कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड बी – 3 पद
मैनेजर सिस्टम – 1 पद
आवेदन शुल्क –
यूपीपीएससी के इन पदों पर आवेदन करने के लिए शुल्क इस प्रकार है. अनारक्षित श्रेणी, बैकवर्ड क्लास, इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन के लिए आवेदन शुल्क 225 रुपए है. वहीं एससी, एसटी कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क है 105 रुपए. पीएच कैंडिडेट्स को शुल्क के रूप में देने हैं 25 रुपए और एक्स-सर्विसमैन के लिए ये शुल्क 105 रुपए तय किया गया है.
ऑनलाइन होंगे आवेदन –
इस बात का भी ध्यान रखें कि इन पदों के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन ही किए जा सकते हैं. सबसे पहले कैंडिडेट को जिस भी परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहता है उसके लिए अपना बेसिक रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके बाद बताए गए निर्देशों के अनुसार आवेदन फॉर्म भरें. अगर कहीं कोई गलती या सुधार की गुंजाइश दिखे तो एडिट कॉलम में जाकर अपने आवेदन पत्र में सुधार कर लें.
पूरा फॉर्म भरने के बाद सबमिट का बटन दबा दें और आगे की प्रक्रिया के लिए बढ़ें. यहां से रजिस्ट्रेशन स्लिप का प्रिंट निकाल लें और अगले चरण में आवेदन फीस जमा करें. पेमेंट जमा करने के बाद पेमेंट एकनॉलेजमेंट रशीद जरूर ले लें.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)