उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन जल्द ही यूपीपीएससी रीजनल इंस्पेक्टर (टेक्निकल) एग्जाम आयोजित कराएगा. कमीशन द्वारा दी जानकारी के अनुसार परीक्षा 21 नवंबर 2021 के दिन आयोजित होगी. कुछ समय पहले परीक्षा के एडमिट कार्ड्स भी जारी हो चुके हैं. अगर किसी कारण से आप अभी तक एडमिट कार्ड्स न डाउनलोड कर पाएं हों तो अब ऐसा कर सकते हैं.


वे कैंडिडेट्स जिन्होंने रजिस्ट्रेशन कराया था उन्हें एडमिट कार्ड्स डाउनलोड करने के लिए यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – uppsc.up.nic.in


ध्यान से देख लें निर्देश –


कैंडिडेट्स एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसमें दिए निर्देशों को ध्यान से देख लें और उसी हिसाब से तैयारी भी कर लें. यहां पेपर की टाइमिंग से लेकर समय सीमा तक सब कुछ विस्तार से दिया होगा जिसकी जानकारी होना जरूरी है.


परीक्षा दो घंटे की होगी जिसकी टाइमिंग होगी सुबह 9.30 से लेकर 11.30 तक. इस दिन कैंडिडेट को हाईवे कोड, द मोटर वेहिकल एक्ट, 1988, सेंट्रल मोटर वेहिकल रूल्स 1989 और द उत्तर प्रदेश मोटर वेहिकल रूल्स, 1998 का एक पेपर देना होगा.


दूसरा पेपर होगा इन विषयों पर –


यूपीपीएससी रीजनल इंस्पेक्टर एग्जाम का दूसरा पेपर उसी दिन दोपहर में दो बजे से शाम पांच बजे के बीच आयोजित होगा. इस पेपर में मोटर वाहनों का रखरखाव, सड़क सुरक्षा से संबंधित प्रमुख कारक, मोटर वाहन की छोटी और बड़ी मरम्मत, डीजल, पेट्रोल, गैस और दोहरे ईंधन इंजनों का मैकेनिज्म और वर्किंग, सर्विस चेकअप और मॉडल रूटीन, वाहन वायु और ध्वनि प्रदूषण से पेपर आएगा. परीक्षा के पहले ठीक से तैयारी कर लें ताकि अंतिम समय के लिए किसी प्रकार का काम न रह जाए.


यह भी पढ़ें:


Bhojpuri Actress Madhu Sharma Looks: चाहे ट्रेडिशनल पहनें या वेस्टर्न, भोजपुरी अभिनेत्री मधु शर्मा हर लुक में लगती हैं सबसे अलग, देखें फोटोज 


Akshara Singh Chhath Song: अक्षरा सिंह का छठ गीत ‘बड़ा भाग पवले बाड़े’ हुआ वायरल, फैन्स ने कहा – दिल में उतरने वाला है ये गीत