उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने यूपी स्टेट इंजीनियरिंग सर्विसेस एग्जाम 2021 का शेड्यूल जारी कर दिया है. कमीशन द्वारा दी जानकारी के अनुसार इस साल का उत्तर प्रदेश स्टेट इंजीनियरिंग सर्विसेस एग्जाम 23 जनवरी 2022 के दिन आयोजित होगा. इस संबंध में नोटिस आधिकारिक वेबसाइट पर दिया हुआ है, जहां से कैंडिडेट्स विस्तार से जानकारी पा सकते हैं. इस परीक्षा को पास करने वाले कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. इस परीक्षा तारीख की घोषणा लिखित परीक्षा के लिए हुई है.


परीक्षा शेड्यूल –


कमीशन ने इस बाबत जो नोटिस जारी किया है उसमें दी जानकारी के अनुसार यूपी स्टेट इंजीनियरिंग सर्विसे एग्जाम दो शिफ्टों में आयोजित किया जाएगा. पहली शिफ्ट होगी सुबह 9 से दोपहर 11.30 बजे की और दूसरी शिफ्ट होगी दोपहर 3 से शाम 4.30 बजे की. कुल मिलाकर परीक्षा ढ़ाई घंटे में होगी.


दोनों ही परीक्षाओं के लिए कैंडिडेट्स को बराबरी का समय दिया जाएगा. इस परीक्षा तक पहुंचने के लिए कैंडिडेट्स ने प्री परीक्षा पास की है और यहां से आगे निकलने पर उन्हें साक्षात्कार देना होगा.


आधिकारिक वेबसाइट पर करें चेक –


परीक्षा शेड्यूल से संबंधित नोटिस देखने के लिए आपको यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. ऐसा करने के लिए उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की ऑफीशियल वेबसाइट क पता है – uppsc.up.nic.in


कमीशन ने अभी एडमिट कार्ड रिलीज के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी है पर ऐसी आशा है कि एडमिट कार्ड जनवरी महीने के दूसरे हफ्ते तक जारी हो जाने चाहिए. इस संबंध में जारी नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें.


यह भी पढ़ें:


UP NHM Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में लैब टेक्नीशियल सहित 2980 पर भर्ती के लिए नोटिस, ऐसे करें आवेदन 


UPSSSC Health Worker Recruitment 2021: यूपी के इस विभाग में महिला हेल्थ वर्कर के पदों पर निकली है बंपर वैकेंसी, 9212 पदों के लिए ऐसे करें अप्लाई