Prayagraj News: उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने पीएससी 2023 के परीक्षा परिणामों की घोषणा कर दी है. आयोग की ओर जारी परीक्षा रिजल्ट में 251 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है. जो अभ्यर्थियों UPPSC 2023 की परीक्षा में सम्मलित हुए थे. वे आयोग की ऑफिशयल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. आयोग 253 पदों के लिए आवेदन मंगाए थे. आयोग की तरफ चयनित सभी 251 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी गई है.  


पीसीएस मेंस में 167 पुरुष और 84 महिला अभ्यर्थी चयनित घोषित की गई हैं. टॉप 10 में 8 पुरुष दो महिला अभ्यर्थी शामिल हैं. पीसीएस में 77 ओबीसी, एससी के 55 और एसटी के दो अभ्यर्थी चयनित हुए हैं. देवबंद के सिद्धार्थ गुप्ता पीसीएस 2023 के टॉपर बने हैं. प्रयागराज के प्रेम शंकर पांडेय दूसरे स्थान पर चयनित हुए हैं. तीसरे स्थान पर हरदोई की सात्विक श्रीवास्तव चयनित हुए हैं. चौथे स्थान पर शिव प्रताप चयनित हुए हैं. पांचवें स्थान पर बहराइच के मनोज कुमार भारती चयनित हुए हैं


छठें स्थान पर चित्रकूट के पवन पटेल चयनित हुए हैं. सातवें स्थान पर मेरठ की शुभि गुप्ता चयनित हुई है. आठवें स्थान पर अयोध्या की निधि का चयन हुआ है. नौवें स्थान पर बिहार के बक्सर जिले के हेमंत का चयन हुआ है इसी तरह दसवें स्थान पर कासगंज के महादेव उपाध्याय चयनित हुए हैं. 11 वें स्थान पर जौनपुर की श्वेता सिंह का चयन हुआ है. 12वें स्थान पर लखनऊ की अंजनी यादव का चयन हुआ है. 19 प्रकार के पदों के लिए 253 पदों के सापेक्ष 251 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए. 22 दिसंबर 2023 को मेंस परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया था.


मेंस परीक्षा में इंटरव्यू के लिए 451 अभ्यर्थी हुए पास
मेंस परीक्षा में इंटरव्यू के लिए 451 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए थे. 8 जनवरी से 12 जनवरी के बीच इंटरव्यू आयोजित किए गए थे. तीन अभ्यर्थी इंटरव्यू में अनुपस्थित रहे थे. पीसीएस 2023 में 5 लाख 65 हजार 459 अभ्यर्थी पंजीकृत हुए थे. प्रारंभिक परीक्षा में 3 लाख 45 हजार 22 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे. मुख्य परीक्षा के लिए 4047 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए थे. टॉप 20 अभ्यर्थियों में 13 पुरुष 7 महिला अभ्यर्थी चयनित हुए हैं. कुल चयनित अभ्यर्थियों में 68 जिलों का प्रतिनिधित्व हुआ है. पीसीएस 2023 का चयन आठवां 9 दिन में पूरा हुआ है. कुल अभ्यर्थियों में महिलाओं का प्रतिशत 33.46 फीसद रहा है.


ये भी पढ़ें: Ram Mandir Ayodhya: राम मंदिर में दर्शन को लेकर सीएम योगी ने की समीक्षा, अधिकारियों से लिया अपडेट