UPPSC RO/ARO Exam को लेकर बड़ी खबर, परीक्षा को लेकर जल्द हो सकता है ये अहम फैसला
UPPSC RO/ARO Exam: आयोग ने परीक्षा का प्रारूप तय करने और केंद्र द्वारा तय मानकों के आधार पर परीक्षा केंद्र का पता लगाने के लिए समिति का गठन किया है जो दिसंबर तक परीक्षा पर फैसला ले सकती है.
UPPSC RO/ARO Examination: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) समीक्षा अधिकारी (RO) और सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) 2023 की प्रारंभिक परीक्षा को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है. आयोग जल्द ही आरओ और एआरओ की परीक्षा की तारीख को लेकर फैसला ले सकता है. इस संबंध में अगले महीने तक निर्णय लिया जा सकता है. आयोग की ओर से इस पर आगे की कार्रवाई शुरू हो गई है.
आयोग की ओर से परीक्षा का प्रारूप तय करने और केंद्र द्वारा तय मानकों के आधार पर परीक्षा केंद्र का पता लगाने के लिए एक समिति का गठन किया गया है जो परीक्षार्थियों की संख्या और केंद्र की संख्या के आधार पर अपनी रिपोर्ट आयोग को देगी. इसके बाद परीक्षा को लेकर फैसला लिया जाएगा.
आयोग ने कमेटी का गठन किया
दरअसल परीक्षा केंद्र को लेकर केंद्र द्वारा तय किए गए सख्त मानकों की वजह से आयोग को आरओ और एआरओ के 10.76 लाख अभ्यार्थियों कि परीक्षा के लिए पर्याप्त केंद्र नहीं मिल पाए थे, जिसके बाद ये आयोग ने ये परीक्षा दो दिन 22 और 23 दिसंबर को कराने का फैसला लिया था लेकिन छात्रों ने इसकी विरोध किया और एक ही दिन में परीक्षा कराए जाने की मांग करते हुए आंदोलन शुरू कर दिया था. जिसके बाद आयोग को ये परीक्षा रद्द करनी पड़ी.
आयोग को इतने अभ्यार्थियों की परीक्षा कराने के लिए कुल 2300 परीक्षा केंद्रों की जरुरत थी लेकिन मानकों के आधार पर सिर्फ 978 परीक्षा केंद्र ही खरे उतर पाए. जिसे देखते हुए दो दिन परीक्षा कराने का फैसला लिया गया था. लेकिन, छात्रों के विरोध के चलते इसे निर्णय को वापस लेना पड़ा और अब आयोग ने आगे की कवायद के लिए कमेटी का गठन कर दिया है.
ये कमेटी परीक्षा के प्रारूप तय करने के लिए गाइडलाइन और परीक्षा केंद्रों की संख्या के आधार पर समीक्षा करेगी. उम्मीद की जा रही है कि अगले महीने तक परीक्षा को लेकर स्थिति स्पष्ट की जा सकती है. हालांकि आयोग अभी 22 दिसंबर को ही प्रस्तावित पीसीएस प्री परीक्षा की तैयारी में जुटा है. ऐसे में उम्मीद है कि इस परीक्षा की तारीख को लेकर जल्द फैसला हो सकता है.