UPPSC RO Admit Cards 2021: यूपीपीएससी RO और ARO परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, इस वेबसाइट से करें डाउनलोड
यूपीपीएससी रिव्यू ऑफिसर और असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर पद के लिए होने वाली परीक्षा के एडमिट कार्ड्स जारी कर दिए गए हैं. इस वेबसाइट से ऐसे करें डाउनलोड.
उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने यूपीपीएससी आरओ (RO) और एआरओ (ARO) पद के लिए होने वाली परीक्षा के एडमिट कार्ड्स रिलीज कर दिए हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस साल की रिव्यू ऑफिसर और असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर पद के लिए होने वाली परीक्षा के लिए आवेदन किया हो, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
यहां ये भी ध्यान रखें कि एडमिट कार्ड केवल आधिकारिक वेबसाइट से ही डाउनलोड करें जिसका पता है – uppsc.up.nic.in यहां से बताए गए निर्देशों के अनुसार एडमिट कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है.
ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड –
- एडमिट कार्ड्स डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी uppsc.up.nic.in पर.
- यहां होमपेज पर एक लिंक दिया होगा जिस पर लिखा होगा, UPPSC RO Exam Admit Card 2021 .
- इस लिंक पर क्लिक करें. इतना करते ही एक नया पेज खुल जाएगा. यहां Download Admit Card लिंक तलाशें और उस पर क्लिक करें.
- अब अपने लॉगइन क्रेडेंशियल्स डालें जैसे डेट ऑफ बर्थ, रोल नंबर वगैरह और एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें.
- अब एडमिट कार्ड में दिए सारे डिटेल्स भली प्रकार चेक कर लें कि कहीं कोई गलती तो नहीं है.
- अब इस एडमिट कार्ड का प्रिंट निकालकर रख लें. ये भविष्य में काम आ सकता है.
- किसी भी प्रकार की जानकारी पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाएं.
कब होगी परीक्षा -
यूपीपीएससी आरओ और एआरओ प्री परीक्षा का आयोजन 05 दिसंबर 2021 के दिन दो सेशंस में होगा. पहला सेशन सुबह 9.30 से 11.30 बजे का होगा और दूसरा सेशन दोपहर में 2.30 बजे से 3.30 बजे के बीच आयोजित की जाएगी.
परीक्षा उत्तर प्रदेश के 22 जिलों में होगी इसलिए कैंडिडेट एडमिट कार्ड डाउनलोड करके पहले ही चेक कर लें कि उनका सेंटर कहां है.
यह भी पढ़ें: