Uttar Pradesh PSC State Engineering Services Result 2021 Declared: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने यूपी राज्य इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2021 (UPPSC State Engineering Services Exam 2021) का रिजल्ट (UP State Engineering Services Result 2021) जारी कर दिया है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने यूपीपीएससी (UP Sarkari Result) की ये परीक्षा दी हो, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (UP Government Job) की ऑफीशियल वेबसाइट का पता ये है – uppsc.up.nic.in


इतने कैंडिडेट्स ने दी थी परीक्षा, इतने हुए सेलेक्ट –


ये भी जान लें कि यूपीपीएससी स्टेट इंजीनियरिंग सर्विसेस एग्जाम 2021 में कुल 92787 कैंडिडेट्स ने भाग लिया था. इस लिखित मुख्य परीक्षा में चयन केवल 820 उम्मीदवारो का हुआ है. अब इंटरव्यू की बारी है. ये सेलेक्टेड कैंडिडेट्स अब साक्षात्कार देंगे.


कुल मिलाकर ये परीक्षा तीन भागों में बंटी है. प्री और मेन्स हो चुके हैं और सफल कैंडिडेट्स अब इंटरव्यू राउंड में जाएंगे. परीक्षा का आयोजन 29 मई 2022 के दिन किया गया था.


इन पदों पर होगी भर्ती –


इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 283 पदों पर भर्ती होगी. इनमें असिस्टेंट इंजीनियर, मैनेजर, चीफ फायर ऑपरेटर आदि के पद शामिल हैं. इनके लिए ऑनलिन आवेदन 13 अगस्त को शुरू हुआ था और 13 सितंबर तक चला था.


इन आसान स्टेप्स से करें रिजल्ट डाउनलोड –



  • रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी uppsc.up.nic.in पर.

  • यहां होमपेज पर एक लिंक दिया होगा जिस पर लिखा होगा - “LIST OF CANDIDATES QUALIFIED FOR INTERVIEW IN COMBINED STATE ENGINEERING SERVICES (GEN./SPL. RECTT.) EXAM.2021”. इस पर क्लिक करें.

  • इतना करते ही एक नई विंडो में रिजल्ट आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.

  • यहां से रिजल्ट चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो भविष्य के लिए एक प्रिंट भी निकाल सकते हैं.


नतीजे देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें:


JNU Admission 2022: इस तारीख को जारी होगी जेएनयू की पहली मेरिट लिस्ट, यहां देखें यूजी एडमिशन का पूरा शेड्यूल


DU Admissions 2022: DU ने किया साफ – यूट्यूब वीडियो या इंस्टा रील बनाने से नहीं मिल सकता ECA कोटा, जानें क्या है नियम


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI