UPPSC Topper 2024 Success Story: पिता की मौत के बाद भी नहीं टूटा हौसला, PCS परीक्षा पास कर बेटी बनी SDM
UPPSC Topper Success Story: मां मनोरमा शुक्ला ने बताया कि पिता बेटी को अधिकारी बनाना चाहते थे. पीसीएस परीक्षा में सफलता हासिल कर बेटी ने आज पिता का सपना साकार कर दिया.

UPPSC PSC Result 2023: रामनगरी अयोध्या की रहने वाली बेटी ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस परीक्षा में कामयाबी का परचम लहराया है. सफल उम्मीदवारों की सूची में निधि शुक्ला ने आठवां और छात्रा वर्ग में दूसरा रैंक हासिल किया है. दूसरे प्रयास में निधि शुक्ला को सफलता मिली. निधि शुक्ला का चयन एसडीएम के पद पर हुआ है. पीसीएस परीक्षा में बेटी की कामयाबी से परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं है. निधि शुक्ला ने बताया कि पिता का सपना साकार हुआ है.
पिता की मौत के बाद भी नहीं टूटा हौसला
दिवंगत पिता का सपना था बेटी अधिकारी बने. मां मनोरमा शुक्ला ने बताया कि पिता बेटी को अधिकारी बनाना चाहते थे. पीसीएस परीक्षा में सफलता हासिल कर बेटी ने आज पिता का सपना साकार कर दिया है. निधि शुक्ला ने छत्तीसगढ़ के कोरिया से हाई स्कूल की पढ़ाई पूरी की. पिता संतोष शुक्ला की तैनाती छत्तीसगढ़ के कोरिया जनपद में थी. आदिवासी जनजाति विभाग में तैनात पिता की मौत के बाद परिवार मूल निवास अयोध्या आ गया. निधि शुक्ला ने इंटरमीडिएट की पढ़ाई शहर के अनिल सरस्वती से पूरी की.
बिटिया ने पीसीएस परीक्षा में लहराया झंडा
स्नातक अयोध्या के दरबारी लाल विमला देवी अधियारी मिल्कीपुर से किया. परास्नातक की पढ़ाई कुंवर चंद्रावती डिग्री कॉलेज कोटसराय से की. पीसीएस टॉपर निधि शुक्ला पिता को प्रेरणा स्रोत मानती हैं. उन्होंने कहा कि पिता के आशीर्वाद से पीसीएस परीक्षा में आठवीं रैंक मिली. 2021 में भी निधि शुक्ला ने पीसीएस परीक्षा दी थी. उन्होंने परीक्षा की तैयारी ग्रेजुएशन के बाद शुरू कर दी थी. निधि शुक्ला की मां मनोरमा शुक्ला बताती हैं कि बेटी मेहनत की बदौलत आज इस मुकाम पर पहुंच गई है. परिवार ने तो सिर्फ पैसे से मदद की है लेकिन सारी मेहनत तो बेटी ने ही किया है. आज बिटिया ने परिवार का नाम रोशन कर दिया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

