UPPSC Topper Success Story: किसान के बेटे ने PCS परीक्षा में हासिल की 10वीं रैंक, टॉपर से जानें सफलता के मूल मंत्र
UPPSC Topper 2024: कासगंज के माधव उपाध्याय उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीएससी परीक्षा में कामयाबी का झंडा गाड़ा है. माधव उपाध्याय को सफलता चौथे प्रयास में मिली.
![UPPSC Topper Success Story: किसान के बेटे ने PCS परीक्षा में हासिल की 10वीं रैंक, टॉपर से जानें सफलता के मूल मंत्र UPPSC Topper 2024 Success Story Kasganj Madhav Upadhyay got 10th rank in PSC Result 2023 ANN UPPSC Topper Success Story: किसान के बेटे ने PCS परीक्षा में हासिल की 10वीं रैंक, टॉपर से जानें सफलता के मूल मंत्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/24/20c804ad2306d47b86fb88a64a134c501706090258413211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UPPSC PCS Result 2023: अति पिछड़े जनपद कासगंज का उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस परीक्षा 2023 में डंका बजा है. किसान परिवार में जन्मे माधव उपाध्याय ने पीसीएस की परीक्षा में 10वीं रैंक लाकर माता पिता का नाम रोशन कर दिया. सिढ़पुरा के रहनेवाले माधव उपाध्याय की सफलता से जिले में उल्लास का माहौल है. माधव उपाध्याय के पिता हरिओम उपाध्याय खेती किसानी करते हैं. गांव में 20 बीघा जमीन पर पिता खेती करते हैं. माधव उपाध्याय के परिवार में मां आशा देवी, दो भाई और दो बहन हैं. दोनों बहनों खुशबू उपाधाय और सुगन्धि उपाध्याय की शादी हो चुकी है. छोटा भाई मोहित उपाध्याय दुकान चलाते हैं. एटा जनपद में 30 सितम्बर 1998 को माधव उपाध्याय का जन्म हुआ था.
किसान के बेटे ने हासिल की 10वीं रैंक
2008 में तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती ने एटा के कुछ भूभाग को काटकर नया जनपद कांशीराम नगर बना दिया था. कांशीराम नगर का नाम आगे चलकर कासगंज रख दिया गया. माधव उपाध्याय ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई एटा के नवोदय विद्यालय से पूरी की. इंटरमीडिएट के बाद बीएससी माधव ने गंजडुंडवारा पीजी कॉलेज से किया. बीएससी के बाद माधव प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुट गए. माधव का चयन 2023 में समीक्षा अधिकारी के पद पर हुआ.
पीसीएस परीक्षा में कासगंज का डंका
वर्तमान में माधव की तैनाती प्रयागराज में है. माधव समीक्षा अधिकारी के पद से संतुष्ट नहीं थे. समीक्षा अधिकारी रहते हुए माधव पीसीएस परीक्षा की तैयारी में जुट गए. पीसीएस की परीक्षा में माधव का चौथा प्रयास था. चौथे प्रयास में माधव को सफलता मिली. पीसीएस परीक्षा के सफल उम्मीदवारों की सूची में माधव 10वीं नंबर पर आए. माधव सफलता का श्रेय पिता माता-पिता और शिक्षकों को देते हैं. बेटे की सफलता से परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं है. प्रतियोगी छात्रों को माधव लक्ष्य के प्रति ईनामदारी बरतने की सलाह देते हैं. उन्होंने बताया कि दुनिया में कोई भी काम असंभव नहीं है. जरूरत है पूरे तन मन से जुट जाने की.
ज्ञानवापी मामले में जिला जज की अदालत में सुनवाई से पहले बड़ा घटनाक्रम, ASI ने सौंपी ये रिपोर्ट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)