UPPSC Topper Success Story: लक्ष्य के लिए बैंक की छोड़ी नौकरी, चित्रकूट के किसान पुत्र ने PCS की परीक्षा में किया कमाल
UPPSC Topper: यूपीपीएससी की पीसीएस परीक्षा में टॉप कर किसान के बेटे ने चित्रकूट का नाम रोशन कर दिया है. बेटे की सफलता पर परिवार वालों की खुशी का ठिकाना नहीं है.
UPPSC PSC Result 2023: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस परीक्षा 2023 का फाइनल नतीजा जारी कर दिया गया है. पीसीएस की परीक्षा में चित्रकूट (Chitrakoot) के लाल ने भी कामयाबी का झंडा लहराया है. पवन पटेल (Pavan Patel) ने प्रदेश में 6वां स्थान लाकर परिवार के साथ जिले का नाम रोशन कर दिया. चित्रकूट का पाठा गांव कभी कभी डकैतों का गढ़ कहा जाता था. आज पवन पटेल की बदौलत गांव की पहचान बदल गई. पवन पटेल शुरू से पढ़ाई में मेधावी रहे हैं.
लक्ष्य की प्राप्ति के लिए बैंक की छोड़ी नौकरी
लक्ष्य को हासिल करने के लिए उन्होंने बैंक की अच्छी खासी नौकरी का त्याग कर दिया. ढाई वर्षों तक बैंक की नौकरी करने के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया. 2014 में पवन पटेल बैंक ऑफ बड़ौदा के लिए चयनित हुए थे. बैंक की परीक्षा पास करने के बाद पोस्टिंग कौशांबी में मिली. बैंक की नौकरी से इस्तीफा देने के बाद पवन पटेल परीक्षा की तैयारी करने दिल्ली चले गए. 2022 में यूपीपीएससी पीसीएस परीक्षा पास कर पवन पटेल डीएसपी बने. डीएसपी पवन पटेल अभी मुरादाबाद में अंडर ट्रेनिंग हैं. पवन पटेल के पिता साधारण किसान हैं.
पवन पटेल ने ऐसे लिखी सफलता की कहानी
दो बेटों में सबसे बड़े पवन पटेल हैं. बेटे की सफलता पर परिजन काफी खुश हैं. परिवार वालों का बेटे की सफलता में सहयोग मिला. पिता बताते हैं कि बेटा शुरू से पढ़ने में बहुत तेज रहा है. बैंक की नौकरी छोड़ने से बेटे ने परिवार के साथ चर्चा की थी. उसने बताया था कि परीक्षा की तैयारी के लिए दिल्ली जाना है. परिजनों ने बेटे की इच्छा का सम्मान करते हुए बैंक की नौकरी छोड़ने की इजाजत दे दी. उन्होंने बेटे को आश्वासन दिया कि रुपए पैसे की तंगी नहीं आने दी जाएगी. बेटा यूपीपीएससी की परीक्षा में छठवां स्थान लाया है. बेटे की सफलता से परिवार के साथ जिले में हर्ष का माहौल है.