Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं के लिए अब इच्छुक उम्मीदवारों को ज्यादा इंतजार करने की जरुरत नहीं है, क्योंकि लोक सेवा आयोग ने इन परीक्षाओं की तारीख की घोषणा कर दी है. आयोग के जरिये घोषित तारीखों के मुताबिक इस साल मार्च से लेकर दिसंबर तक परीक्षा आयोजित की जाएगी.


उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने विशेष रूप से 19 भर्ती परीक्षाओं की घोषणा की है. इच्छुक उम्मीदवार सालाना कैलेंडर 2022 आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट http://uppsc.up.nic.in/ पर देख सकते हैं.


उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) 2022 के लिए यह है जरुरी तारीखें 
आयोग के जरिये अलग-अलग राज्य स्तरीय प्रशासनिक पदों पर भर्ती के लिए परीक्षाएं आयोजित की जायेंगी. साथ ही डिप्टी कलेक्टर और डिप्टी एसपी के पदों पर भर्ती के लिए भी परीक्षाओं का आयोजन किया जायेगा.



  • उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक 2022 परीक्षा 12 जून को आयोजित की जाएगी. 


 



  • उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग मेंस 2021 का आयोजन 23 से 27 मार्च के बीच किया जायेगा. 


 



  • ग्रेड बी कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामर 2021 की भर्ती परीक्षा  5 मार्च को आयोजित की जायेगी.


 



  • गवर्नमेंट कॉलेज में प्रवक्ता परीक्षा 2020 (महिला और पुरुष) के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 13 मार्च को किया जायेगा.


 



  • असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज भर्ती परीक्षा 2020 के लिए 15 मार्च को किया जाएगा.


 



  • उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग( पीसीएस)- 2021 मुख्य परीक्षा आयोग के जरिये 23 मार्च से आयोजित की जाएगी.


 



  • सहायक वन संरक्षक (एसीएफ) और क्षेत्रीय वन अधिकारी (आरएफओ) सेवा (मुख्य परीक्षा)-2021 का आयोजन 3 अप्रैल से होगा.


 



  • आयोग 10 अप्रैल को स्टाफ नर्स (पुरुष) प्रारंभिक भर्ती परीक्षा-2017 (री-एडवरटाईज 2022) आयोजित करेगा.


 



  • कंबाइन स्टेट इंजीनियरिंग सर्विस (सामान्य या विशेष चयन)- 2021 की परीक्षा 17 अप्रैल को होगी.


 



  • समीक्षा अधिकारी (आरओ) और सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) (सामान्य या विशेष चयन) मुख्य परीक्षा- 2021 का आयोजन 24 अप्रैल को किया जाना है.


 



  • प्रवक्ता (सरकारी आश्रम प्रणाली विद्यालय) मुख्य परीक्षा- 2021 का आयोजन 1 मई को आयोजित किया जायेगा.


 



  • इसके बाद 15 मई को पशु चिकित्सा अधिकारी (स्क्रीनिंग) परीक्षा- 2020 और प्रोग्रामर ग्रेड-2 या कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-बी और मैनेजर (सिस्टम) परीक्षा- 2021 के तहत प्रबंधक (सिस्टम) परीक्षा-2021 का आयोजन 25 मई किया जाएगा.


 



  • वहीं आयोग ने स्टाफ नर्स (पुरुष) मुख्य परीक्षा- 2017 को 24 जुलाई को करने का फैसला किया है, 31 जुलाई को चिकित्सा अधिकारी (सामुदायिक स्वास्थ्य) आयुर्वेदिक और यूनानी सेवा- 2021 और लेक्चरर होम्योपैथिक (स्क्रीनिंग) परीक्षा- 2020 की परीक्षा 14 अगस्त को निर्धारित की गई है.


 



  • सहायक रेडियो अधिकारी (स्क्रीनिंग) परीक्षा- 2018- 28 अगस्त को और उसके बाद संयुक्त राज्य और उच्च अधीनस्थ सेवा (पीसीएस)- 2022 की मुख्य परीक्षा 27 सितंबर को होगी.


 


यह भी पढ़ें:


RSMSSB Recruitment 2021: राजस्थान में निकली 1092 पदों पर बंपर वैकेंसी, यहां देखे डिटेल्स और जानें कौन कर सकता है आवेदन


RSMSSB Recruitment Exam 2022: परीक्षा में अभ्यर्थियों को सवालों के साथ ही कड़ाके की सर्दी का करना पड़ेगा सामना, जैकेट, ब्लेजर, शॉल-मफलर पर पाबंदी