UPPSC Recruitment 2023: उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की तैयारी में जुटे अभ्यार्थियों के खुशखबरी है. प्रदेश में जल्द ही योग्यता विवाद में फंसे 6970 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. कार्मिक विभाग ने इसके लिए विभागों के अध्यक्षों को प्रस्ताव संशोधित करके आयोग को भेजने शुरू कर दिए हैं. जिसके बाद जल्द ही इन रिक्तियों के लिए विज्ञापन निकलने शुरू हो जाएंगे.
दरअसल उत्तर प्रदेश में ग्रुप सी और ग्रुप डी के पदों पर भर्ती का अधिकारी यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के पास है जबकि ग्रुप ए और ग्रुप बी के पदों पर भर्ती यूपी लोक सेवा आयोग के द्वारा की जाती है. स्नातक की समकक्षता को लेकर स्थिति साफ न होने पर लोक सेवा आयोग ने 6970 पदों पर भर्ती संबंधी मिले प्रस्तावों को संबंधित विभागों को वापस कर दिया था, जिसके बाद अब कार्मिक विभाग ने विभागाध्यक्षों को ऐसे प्रस्तावों को संशोधित कर आयोग को भेजना शुरू कर दिया है।
सीएम योगी ने बैठक में दिए निर्देश
इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में भर्ती आयोग और बोर्ड अध्यक्षों के साथ एक बैठक की थी. इस बैठक में सीएम योगी ने इन विभागों को भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया था और कहा था कि अब तक उनके यहां जितने भी पदों के प्रस्ताव पहुंच चुके हैं उन पर भर्ती के लिए जल्द से जल्द विज्ञापन निकाले जाएं और भर्ती प्रक्रिया को पूरा किया जाए.
इस बैठक के दौरान जब आयोग ने स्नातक की समकक्षता और योग्यता को लेकर सवाल उठाया और बताया कि योग्यता की स्थिति साफ नहीं होने की वजह से कुल 51 प्रस्ताव वापस किए गए है. इन प्रस्तावों के तहत 6970 पदों पर भर्ती होनी है. इसपर सीएम योगी ने कार्मिक विभाग को इस समस्या के समाधान और सारी स्थिति का स्पष्टीकरण करने के निर्देश दिए थे. ताकि भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा सके.
खबरों के मुताबिक अभी तक लोकसेवा आयोग के पास ई अधियाचन पोर्टल से कुल 25 प्रस्ताव भेजे गए, जिनमें से कुल नौ प्रस्ताव स्वीकृत हो गए हैं जबकि 16 प्रस्तावों को फिर से सुधार के लिए भेजा गया है.