UPMSP UP Board 12th Result 2021: उत्तर प्रदेश बोर्ड ने 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजे आज घोषित कर दिए हैं. साढ़े तीन बजे यूपी बोर्ड ने परिणाम की घोषणा की है. उत्तर प्रदेश बोर्ड से परीक्षा देने वाले छात्र अपना रिजल्ट यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर देख सकते हैं. यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर आज रिजल्ट जारी किया गया है.
छात्र अपना रिजल्ट जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in, upresults.nic.in, results.gov.in, upmspresults.up.nic.in पर जाएं. यूपी बोर्ड इस साल किसी मेरिट लिस्ट की घोषणा नहीं करेगा क्योंकि बोर्ड परीक्षाएं कोविड के कारण रद्द कर दी गई थीं. इस साल तमाम राज्य बोर्ड की तरह यूपी बोर्ड ने भी कोरोना महामारी की दूसरी लहर के घातक परिणाम को देखते हुए परीक्षाएं रद्द कर दी थी.
यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 24 अप्रैल 2021 से 12 मई 2021 तक आयोजित की जानी थी. हालांकि कोविड के कारण परीक्षा रद्द कर दी गई थी. वहीं इस साल बिना परीक्षा के छात्रों के पिछली कक्षाओं में परफॉर्मेंस को देखते हुए परिणाम घोषित किए जा रहे हैं. बोर्ड ने मूल्यांकन मानदंड स्थापित किए हैं. उन्हीं के अनुसार यूपी बोर्ड 12वीं का परिणाम 2021 जारी किया है.
UPMSP UP Board 12th Result 2021 कैसे चेक करें?
- सबसे पहले उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर जाएं.
- यूपी बोर्ड उच्च माध्यमिक कक्षा बारहवीं परीक्षा 2021 परिणाम पर क्लिक करें.
- अपने लॉगिन क्रेडेंशियल में रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर डालें.
- सब्मिट करें और अगले पेज पर यूपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट चेक करें.
- भविष्य के संदर्भ के लिए अपना यूपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट डाउनलोड कर प्रिंटआउट लेकर रख लें.
यह भी पढ़ें: CBSE 12वीं का परिणाम जारी पर 65 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स का रिजल्ट अभी भी पेंडिंग, जानें वजह
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI