एक्सप्लोरर
मेरठ में किसान की मौत के बाद हंगामा, गुस्साए ग्रामीणों ने टोल प्लाजा पर की तोड़फोड़
मेरठ जिले में किसान की मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने टोल प्लाजा पर जमकर हंगामा किया। उन्होंने यहां तोड़फोड़ भी की।
मेरठ, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में किसान की मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने टोल प्लाजा पर जमकर हंगामा किया। ग्रामीणों ने टोल प्लाजा में तोड़फोड़ भी की। एनएच-58 पर सोमवार देर रात हुए सड़क हादसे में एक किसान की मौत हो गई थी।
किसान की मौत की सूचना पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और जमकर हंगामा किया। इस दौरान ग्रामीणों ने टोल प्लाजा पर तोड़फोड़ भी की। सूचना मिलने पर थाना दौराला समेत अन्य थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। वहीं, ग्रामीण मौके पर अधिकारियों को बुलाने की जिद पर अड़े थे।
जानकारी के अनुसार, ग्राम दुल्हैड़ा चौहान निवासी सोनू उर्फ सोनवीर देर रात ट्रैक्टर-ट्राली से गन्ना डालने दौराला चीनी मिल जा रहा था। जैसे ही वो टोल प्लाजा पर पहुंचा, वहां उसका ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर एक पोल से जा टकराया। इस हादसे में ट्रैक्टर चला रहा सोनू नीचे गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
यह भी पढ़ें:
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
Advertisement