आजमगढ़, एबीपी गंगा। मदरसा अरबिया एनल इस्लाम नेवादा मुबारकपुर में बुधवार को फिर कई थानों की फोर्स ने डेरा डाला। ताजा मामला नई कमेटी और पुरानी कमेटी के बीच पढ़ाई और सीसीटीवी कैमरे लगाने को लेकर खड़ा हो गया है।


छात्रों का कहना है कि नई कमेटी के लोगों ने छुट्टी की घोषणा करते हुए घर जाने के लिए कहा लेकिन जब छात्रों ने जाने से मना कर दिया तो नई कमेटी के लोग सामान उठाकर फेंकने लगे जिसमें कई बच्चों को चोटें भी आई हैं और दो मोबाइल भी गुम हो गए। मामला तूल पकड़ते देख एसडीएम सदर और सीओ सदर मौके पर पहुंचे।


सीसीटीवी कैमरे लगाने को लेकर हुआ विवाद


एसडीएम सदर  प्रशांत कुमार नायक का कहना है नई कमेटी के लोग सीसीटीवी कैमरे लगा रहे थे जिस पर छात्रों ने विवाद किया जिसकी सूचना मिलते ही नई और पुरानी कमेटी के लोग जमा हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रण में कर लिया। दोनों कमेटी के लोगों को थाने में पहुंचने का निर्देश दिया।


बता दें कि गत 31 जुलाई को वर्कर बोर्ड उत्तर प्रदेश के निर्देश पर प्रशासन ने पुरानी कमेटी से चार्ज ले कर नई कमेटी के हवाले कर दिया था। यह घटना होने के बाद दोनों कमेटियों के बीच तनाव बढ़ गया है।