हरिद्वार, एबीपी गंगा। धर्म नगरी हरिद्वार की ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र स्थित मोहल्ला कैथवाडा में उस समय हंगामा और अफरा-तफरी का माहौल हो गया जब बाबा चिराग अली शाह की मजार पर सालाना उर्स के कार्यक्रम में कव्वालियों का आयोजन किया जा रहा था। इसी दौरान स्थानीय युवकों में कुर्सी पर बैठने को लेकर मामूली कहासुनी हो गई।


कहासुनी बाद भीड़ में मौजूद असामाजिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों ने वहां पर बैठने के लिए बिछाई गई कुर्सियां एक दूसरे पर फेंकनी शुरू कर दीं यही नहीं देखते-देखते युवक आपस में भिड़ गए और मौके पर बवाल हो गया। बवाल देख मौके पर मौजूद पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा।


आपको बता दें कि इस समय मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा विभिन्न मजारों पर सालाना उर्स मनाया जाता है। इस उर्स में छोटी-छोटी दुकानें लगाकर मेला आयोजित किया जाता है और शाम के समय इन मजारों पर कव्वालियों का प्रोग्राम आयोजित किया जाता है, जिसे देखने और सुनने भारी संख्या में लोग मजार पर पहुंचते हैं। सोमवार रात भी इसी तरह का एक कार्यक्रम ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र स्थित बाबा चिराग अली शाह की मजार पर आयोजित किया गया था जिसमें कुछ असामाजिक तत्व पहुंच गए और उन्होंने वहां पर पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया।


पूरे मामले पर पुलिस का कहना है कि वीडियो के आधार पर लोगों को चिन्हित किया जा रहा है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। वहीं, जब एसपी सिटी से पूछा गया कि कार्यक्रम आयोजित करने की परमिशन आयोजकों के पास नहीं थी, इस पर एसपी सिटी का कहना है कि इस मामले में भी जांच की जाएगी और जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।