Scuffle Between SP-RLD Workers: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव जल्द ही होने वाले हैं. एसपी और राष्ट्रीय लोकदल ने आपस में गठबंधन किया है. दोनों पार्टियों ने समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर संयुक्त जनसभा का आयोजन किया था. जनसभा में चुनाव को लेकर रणनीति तय होनी थी. लेकिन इसी दौरान दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता के बीच किसी बात को लेकर हंगामा हो गया और दोनों आपस में भिड़ गए. हाथापाई तक की नौबत आ गई. किसी तरह से दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं को समझा बुझा कर शांत किया गया. लेकिन सवाल ये उठता है कि अगर अखिलेश यादव और जयंत चौधरी की पार्टी में चुनाव से पहले ही मतभेद है. यूपी विधानसभा चुनाव में एसपी को अगर जीत मिलती है तो इस गठबंधन का बंधन कितने समय तक बना रहेगा.


SP-RLD गठबंधन पर उठने लगे सवाल
समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल ने यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए गठबंधन किया है. पर दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच हुई हाथापाई सपा-रालोद गठबंधन पर सवाल खड़े करता है. अगर विधानसभा चुनाव में सपा गठबंधन की जीत भी होती है तो सपा और रालोद के बीच हुआ यह गठबंधन कितने समय तक चलेगा इस पर भी चर्चा होने लगी है. हालांकि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और राष्ट्रीय लोक दल के नेता जयंत चौधरी दोनों इस गठबंधन को मजबूत बता चुके हैं. अब देखना होगा कि क्या विधानसभा चुनावों के बीच कहीं दोनों पार्टियों में टूट की स्थिति तो नहीं बन रही है.


यह भी पढ़ें:


UP Election 2022: सीएम योगी की चुनावी सीट को लेकर कयासों का बाजार गर्म, अयोध्या और मथुरा पर बंटी संतों की राय


कड़कड़ाती ठंड में बढ़ी सियासी गर्मी, जानिए जेपी नड्डा, सीएम योगी, अखिलेश यादव और अरविंद केजरीवाल आज कहां भरेंगे चुनावी हुंकार