UPRVUNL Computer Assistant Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश (UP) में सरकारी नौकरी (Government Job) की तलाश कर रहे युवाओं के लिए रोजगार पाने का बढ़िया मौका सामने आया है. यहां कंप्यूटर असिस्टेंट के पदों (UPRVUNL Computer Assistant Recruitment 2022) पर भर्तियां निकली हैं. उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड ने ये वैकेंसीज निकाली हैं. इन पदों पर आवेदन अभी शुरू नहीं हुए हैं. आवेदन शुरू होंगे 06 सितंबर 2022 से. वे कैंडिडेट्स जो इन पदों पर अप्लाई करने की योग्यता और इच्छा रखते हों, वे एप्लीकेशन लिंक एक्टिव होने के बाद फॉर्म भर सकते हैं.


इस वेबसाइट से करें अप्लाई –


यूपीआरवीयूएनएल के इन पदों (Uttar Pradesh UPRVUNL Computer Assistant Recruitment 2022) पर आवेदन केवल ऑनलाइन हो सकते हैं. इसके लिए आपको उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – uprvunl.org


ये भी जान लें कि फॉर्म भरने और फीस जमा करने की लास्ट डेट 06 अक्टूबर 2022 है. इस तारीख को रात 11.45 बजे तक अप्लाई किया जा सकता है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 31 पद भरे जाएंगे.


लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा चयन –


उत्तर प्रदेश बिजली विभाग के इन पदों पर कैंडिडेट्स का चयन दो भागों की परीक्षा पास करने के बाद होगा. पहले कैंडिडेट्स को सीबीटी एग्जाम देना होगा. इसे पास करने वाले कैंडिडेट्स को डीवी राउंड के लिए बुलाया जाएगा. सीबीटी राउंड लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज, मेरठ, गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा में आयोजित किया जाएगा.


कौन कर सकता है अप्लाई –


इन पदों पर अप्लाई  करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर्स की डिग्री हो. इसके साथ ही जरूरी है कि उसकी उम्र 21 से 40 साल क बीच हो.


कितना है आवेदन शुल्क –


इन पदों पर अप्लाई करने के लिए सामान्य कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 1180 रुपए शुल्क देना होगा. जबकि एससी और एससटी कैटेगरी के लिए शुल्क 826 रुपए तय किया गया है. पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के लिए एप्लीकेशन फीस 12 रुपए है.


नोटिस देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.


यह भी पढ़ें:


BPSC 67th Exam 2022: बिहार लोक सेवा आयोग की 67वीं प्री परीक्षा की नई तारीख घोषित, अब इस डेट पर होगा एग्जाम


DMVS: CM अरविंद केजरीवाल का एलान – दिल्ली में शुरू होगा दुनिया का पहला वर्चुअल स्कूल, जानें कैसे मिलेगा एडमिशन 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI