UPSC CSE Result 2022: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा (CSE 2022) का नतीजा जारी कर दिया है. परीक्षा में उत्तर प्रदेश की रहने वाली इशिता किशोर (Ishita Kishore) ने टॉप किया है. इशिता किशोर की सफलता पर परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं है. बिटिया को बधाई देने वालों का तांता लग गया है. घर पर परिजनों को शुभकामनाएं देने पहुंचनेवालों की भीड़ बढ़ रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने भी संघ लोक सेवा आयोग की प्रतिष्ठित सिविल सेवा परीक्षा-2022 में सफल सभी अभ्यर्थियों को बधाई दी है.


मुख्यमंत्री योगी ने सफल अभ्यर्थियों को दी बधाई


ट्विटर पर जारी बधाई संदेश में उन्होंने उम्मीद जताई कि आप सभी 'Nation First' की भावना, अटूट कर्तव्यनिष्ठा और पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ 'आत्मनिर्भर भारत' के निर्माण में अमूल्य योगदान देंगे. उन्होंने सफल अभ्यर्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की.






बता दें कि इस साल संघ लोक सेवा आयोग सीएसई की परीक्षा में कुल 933 अभ्यर्थी चयनित हुए हैं. तीन चरणों में हुई परीक्षा के बाद अब फाइनल नतीजे जारी किए गए हैं. अभ्यर्थियों को रैंक के हिसाब से आईएएस, आईपीएस, आईएफएस या आरएसएस में नियुक्ति मिलेगी.


संघ लोक सेवा आयोग का आया परीक्षा परिणाम


कुल 933 सफल अभ्यर्थियों में 613 पुरुष और 320 महिलाएं हैं. संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा देश में सबसे कठिन मानी जाती है. लाखों अभ्यर्थियों का सपना आईएएस, आईपीएस और आईएफएस बनने का होता है. संघ लोक सेवा आयोग भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय पुलिस सेवा, भारतीय विदेश सेवा, रेलवे ग्रुप ए, इंडियन पोस्टल सर्विस, भारतीय डाक सेवा, इंडियन ट्रेड सर्विसेज सहित अन्य सेवाओं के लिए अभ्यर्थियों का चयन करता है. अभ्यर्थियों की फाइनल मेरिट लिस्ट मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार में प्रदर्शन के आधार जारी की जाती है. 


UPSC Topper Ishita Kishore: यूपी की रहने वाली हैं यूपीएससी टॉपर इशिता किशोर, जानें- पढ़ाई से लेकर सब जानकारी