UPSC Civil Services Result 2022: संघ लोक सेवा आयोग यानी यूपीएससी ने सिविल सर्विसेज की परीक्षा और इंटरव्यू का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. इशिता किशोर (Ishita Kishore) ने यूपीएससी 2022 की परीक्षा में टॉप किया है. यूपीएससी के मुताबिक इस बार कुल 933 अधिकारियों का चयन इस परीक्षा के माध्यम से किया गया है. कुल 933 सफल उम्मीदवारों में कई ऐसे भी हैं, जिन्होंने मुश्किल हालातों से लड़कर कामयाबी हासिल की और एक उन लोगों के लिए एक मिसाल बने हैं जो थोड़ी से परेशानी आने पर हिम्मत हार जाते हैं.


इन उम्मीदवारों में से ही एक उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के कुरावली कस्बे के रहने वाले सूरज तिवारी हैं, जिन्हें 917 रैंक मिली है. सूरज ने यह सफलता पहले प्रयास में हासिल की है. मध्यम वर्गीय परिवार से आने वाले सूरज तिवारी दिव्यांग हैं. हालांकि, सूरज ऐसे बचपन से नहीं थे. साल 2017 में ट्रेन दुर्घटना में उन्होंने अपने दोनों पैर, एक हाथ और दूसरे हाथ की दो अंगुलियां खो दिया. इसके बाद भी उन्होंने कभी कमजोर आर्थिक स्थिति और अपनी दिव्यांगता को अपनी मंजिल के रास्ते की बाधा नहीं बनने दिया. सूरज ने अपनी मेहनत से यूपीएससी की परीक्षा में कामयाबी हासिल की. सूरज के पिता दर्जी का काम करते हैं.


यूपीएससी परीक्षा 2022 के टॉपर


बता दें कि यूपीएससी की परीक्षा टॉपर इशिता किशोर बनी हैं, वही दूसरे नंबर पर गरिमा लोहिया हैं, तीसरा स्थान उमा हराती एन को हासिल हुआ है. चौथे नंबर पर स्मृति मिश्रा, पांचवे स्थान पर मयूर हजारिका, यूपीएससी की इन महत्वपूर्ण परीक्षाओं में छठा स्थान गहना नव्या जेम्स ने हासिल किया है. इन परीक्षाओं में सातवें स्थान पर वसीम अहमद भट हैं. आठवां स्थान अनिरुद्ध यादव को हासिल हुआ है और नौवें स्थान पर कनिका गोयल व टॉप 10 की लिस्ट में दसवें स्थान पर राहुल श्रीवास्तव हैं.


ये भी पढ़ें- UPSC Topper 2023: टॉपर इशिता किशोर को परिजनों का हर मोड़ पर मिला साथ, प्रीलिम्स में दो बार नाकामी के बावजूद नहीं मानी हार