UPSC Topper 2023: टॉपर इशिता किशोर को परिजनों का हर मोड़ पर मिला साथ, प्रीलिम्स में दो बार नाकामी के बावजूद नहीं मानी हार
UPSC IAS Toppers 2023: सिविल सेवा परीक्षा 2022 की टॉपर इशिता किशोर (Ishita Kishore) ने सफलता पर प्रतिक्रिया दी है. ग्रेटर नोएडा की रहने वाली इशिता किशोर फाइनल नतीजों में पहले स्थान पर आई हैं.
![UPSC Topper 2023: टॉपर इशिता किशोर को परिजनों का हर मोड़ पर मिला साथ, प्रीलिम्स में दो बार नाकामी के बावजूद नहीं मानी हार UPSC Civil Services Result 2022 UPSC IAS Toppers 2023 Ishita Kishore thanks family for support UPSC Topper 2023: टॉपर इशिता किशोर को परिजनों का हर मोड़ पर मिला साथ, प्रीलिम्स में दो बार नाकामी के बावजूद नहीं मानी हार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/23/db36c421d683e4adc37bbf6962d311111684844429062211_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UPSC Civil Services Result 2022: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की 2022 की सिविल सेवा परीक्षा में उत्तर प्रदेश की इशिता किशोर (Ishita Kishore) ने टॉप कर सूबे का नाम रोशन किया है. सिविल सेवा परीक्षा 2022 का फाइनल नतीजा मंगलवार को घोषित किया गया. इस बार कुल 933 अभ्यर्थियों ने परीक्षा पास की है. ग्रेटर नोएडा की रहनेवाली इशिता किशोर को पहला स्थान मिला है. फाइनल नतीजों की घोषणा के साथ इशिता किशोर को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.
प्रीलिम्स में दो बार असफलता के बावजूद नहीं हारी हिम्मत
बिटिया की कामयाबी पर परिजनों की भी खुशी का ठिकाना नहीं है. इशिता किशोर ने सफलता का श्रेय परिजनों को दिया है. प्रीलिम्स में दो बार असफलता के बावजूद बिटिया ने हिम्मत नहीं हारी. देश की सबसे कठिन परीक्षा को पास करने का इशिता को विश्वास था. परिजन बिटिया की हर मोड़ पर हौसलाअफजाई करते रहे. कदम लड़खड़ाने पर भी उन्होंने बिटिया को समर्थन देना जारी रखा. इशिता किशोर ने परिवार का असीम समर्थन मिलने पर आभार जताया है. उन्होंने कहा कि मायूसी में परिजनों के मिले हौसले से रास्ते आसान होते चले गए.
आईएएस बनकर इशिता किशोर की क्या है प्राथमिकता?
सिविल सेवा 2022 की टॉपर इशिता किशोर ने भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाने की ठान ली थी. उन्होंने परीक्षा में सफलता के लिए कड़ी मेहनत की. कड़ी मेहनत और धैर्य का इनाम इशिता किशोर को आज मिल गया. आईएएस बनकर इशिता किशोर जनसेवा से जुड़े कामों को प्राथमिकता के तौर पर करना चाहती हैं. उनका कहना है कि आज के नतीजों ने मेरी उम्मीदों को पूरा करने का काम किया है. बता दें कि कुल 933 सफल अभ्यर्थियों में 613 पुरुष और 320 महिलाएं हैं. लाखों अभ्यर्थियों का सपना आईएएस, आईपीएस और आईएफएस बनने का होता है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)