कौशाम्बी, एबीपी गंगा। हाल ही में घोषित हुए संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के परीक्षा परिणामों में छोटे शहरों के भी कई होनहारों ने परचम लहराया है. इसी कड़ी में यहां कौशाम्बी के मोहम्मद माज ने भी यूपीएससी की परीक्षा पास की है. मोहम्मद माज, सराय अकील के पुरखास गांव का बेटा है. उसकी इस उपलब्धि पर पूरे जिले में खुशी की लहर है.
बता दें कि माज के पिता नईम अहमद, प्रयागराज में रहकर वकालत करते हैं. उन्होंने अपने बेटे के लिए हमेशा से अफसर बनने का सपने देखा. जिसे बेटे मोहम्मद माज ने पूरा कर दिखाया. माज ने आईपीएस बनकर जिले का नाम तो रोशन किया ही है, साथ ही पुरखास कस्बे को भी एक नई पहचान मिली है. लोगों का कहना है कि माज के अफसर बनने से उनका पूरा कस्बा गौरवान्वित महसूस कर रहा है.
यूपीएसी में प्रदीप सिंह ने किया टॉप
संघ लोक सेवा आयोग के इस साल घोषित हुए परीक्षा परिणामों में प्रदीप सिंह ने टॉप किया है. प्रदीप सिंह, हरियाणा के सोनीपत के रहने वाले हैं. इस बार कुल 829 लोगों का चयन सिविल सर्विस के लिए हुआ है. जानकारी के मुताबिक इनमें 45 मुस्लिम समुदाय के शामिल हैं. आकंड़े बताते हैं कि पिछले 10 सालों में इस परीक्षा में मुस्लिम उम्मीदवारों की भागीदारी बढ़ी है.
197 महिलाओं ने पास की परीक्षा
वहीं, इस साल महिला उम्मीदवारों की बात करें तो कुल 197 उम्मीदवारों ने ये परीक्षा की है. 829 में से 632 पुरुष शामिल हैं. जबकि साल 2018 में 759 उम्मीदवारों में से 182 महिलाएं थीं.
ये भी पढ़ेंः
UPSC में 51वीं रैंक पाने वाली अनन्या सिंह ने बताए अपनी सफलता के मंत्र, IAS बनकर हासिल करना है ये लक्ष्य
UPSC परीक्षा में सफल होने वाली तान्या सिंघल ने पेश की मिसाल, कैंसर मरीजों के लिए किया ये काम