UPSC Exam Result: गोरखपुर से अर्पित कुमार गुप्ता और केदारनाथ शुक्ला ने यूपीएससी में लहराया परचम, रवि किशन ने दी बधाई
UPSC Exam Results: गोरखपुर से अर्पित कुमार गुप्ता और केदारनाथ शुक्ला ने यूपीएससी परीक्षा पास कर क्षेत्र का नाम रोशन कर दिया है. गोरखपुर के सांसद रविकिशन ने दोनों को बधाई दी.
UPSC Results: यूपी के गोरखपुर जनपद (Gorakhpur District) से रेलवे पुलिस से रिटायर इंस्पेक्टर के बेटे अर्पित कुमार गुप्ता और एक किसान के बेटे केदारनाथ शुक्ला ने यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam Results) पास कर क्षेत्र का नाम रोशन कर दिया है. अर्पित कुमार गुप्ता ने यूपीएससी में 54वीं रैंक हासिल की है जबकि केदारनाथ शुक्ला ने यूपीएससी में 465वीं रैंक हासिल की है. दोनों ही होनहार युवक गोरखपुर के हरपुर-बुदहट के रहने वाले हैं. गोरखपुर के सांसद रविकिशन (MP Ravi Kishan) ने भी उनकी उपलब्धि से खुश होकर उनके घर पहुंचकर उन्हें बधाई दी है.
अर्पित गुप्ता ने हासिल की 54वीं रैंक
गोरखपुर के हरपुर गांव के मूल निवासी और सहजनवां नगर पंचायत के वार्ड नंबर 10 लुचुई में रहने वाले अर्पित कुमार गुप्ता ने दूसरे प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण की है. वे बचपन से ही पढ़ने में मेधावी रहे हैं. अर्पित की शुरुआती शिक्षा गोरखपुर के सहजनवा के नवल्स एकेडमी में हुई. हाईस्कूल और इंटरमीडिएट उन्होंने जीएन नेशनल पब्लिक स्कूल से किया. इसके बाद उन्होंने आईआईटी रुड़की से बीटेक किया. बीटेक के बाद उन्होंने यूपीएसई की तैयारी शुरू की और दूसरी ही कोशिश में 54वीं रैंक हासिल कर ली. उनके पिता नरेन्द्र पाल गुप्ता रेलवे के अवकाश प्राप्त सीनियर इंस्पेक्टर हैं. उनकी मां ऊषा गुप्ता गृहणी हैं. 23 साल की उम्र में ये सफलता हासिल करने वाले अर्पित चार बहनों में सबसे छोटे हैं.
केदारनाथ शुक्ला ने भी किया नाम रौशन
वहीं हरपुर-बुदहट के सुगौना गांव के रहने वाले केदारनाथ शुक्ला ने यूपीएससी में 465वीं रैंक हासिल की है. केदारनाथ गोरखपुर सदर में लेखपाल हैं. 8 बहनों में सबसे छोटे केदारनाथ के पिता ओंकार नाथ शुक्ला किसान हैं और उनकी मां कालिंदी देवी गृहणी हैं. 2016 बैच के लेखपाल केदारनाथ शुक्ला ने नवोदय विद्यालय पीपीगंज गोरखपुर से प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की है. बैचलर ऑफ आर्ट इग्नू से कर 2016 में लेखपाल की परीक्षा उत्तीर्ण कर लेखपाल बने. इसके बावजूद उन्होंने यूपीएससी के लिए तैयारी जारी रखी. केदारनाथ शुक्ला अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, भाई के अलावा ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सदर कुलदीप मीना, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुमित महाजन को दिया है. उन्होंने कहा कि वो ज्वाइनिंग के बाद लेखपालों की समस्याओं का दूर करने की पूरी कोशिश करेंगे.
गोरखपुर के सांसद ने दी बधाई
गोरखपुर जनपद के दो कैंडिडेट्स को मिली इस शानदार सफलता की बधाई के लिए सांसद रविकिशन भी उनके पहुंचे. रविकिशन ने कहा कि उन्होंने अपनी मेहनत और लगन के बल पर यूपीएससी परीक्षा में सफलता प्राप्त की है. पूरा गोरखपुर आज गर्व महसूस कर रहा है. इसके साथ ही उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ को भी बधाई दी.
ये सभी पढ़ें-
Bareilly News: एंबुलेंस और डीसीएम की भीषण भिड़ंत में सात लोगों की मौत, सीएम योगी आदित्यनाथ ने जताया शोक