UPSC Results 2021: जालौन की हरशिवानी ने पहली बार में हासिल की 579वीं रैंक, बताई बड़ी बात
Jalaun News: UPSC की ओर से आयोजित सिविल सेवा परीक्षा 2021 के अंतिम नतीजों की घोषणा हो गई है. इस परीक्षा में जालौन की हरशिवानी (Harshivani) ने पहली बार में परीक्षा को पास कर 579वीं रैंक हासिल की है.
UPSC Results 2021 Jalaun Harshivani: यूपीएससी 2021 का परीक्षा परिणाम घोषित हो चुका है, जिसमें लड़कों की अपेक्षा लड़कियों का दबदबा कायम रहा है. टॉप टेन की सूची में 5 लड़कियों का जलवा बरकरार रहा. वहीं, उत्तर प्रदेश के जालौन (Jalaun) की रहने वाली हरशिवानी (Harshivani) ने पहली बार में परीक्षा को पास कर 579वीं रैंक हासिल की है. बेटी की इस सफलता पर माता-पिता अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.
जिले का नाम किया रोशन
बता दें कि, जालौन के मुख्यालय उरई के मोहल्ला बघौरा में रहने वाली हरशिवानी ने UPSC परीक्षा को पास कर जिले का नाम रोशन किया है. इसके साथ ही उनके माता-पिता इस सफलता पर बेहद खुश हैं. हरशिवानी की प्रारंभिक शिक्षा कैथ्रेडल कॉलेज आईसीएसई बोर्ड झांसी से रही है. जबकि, ग्रेजुएशन एचबीटीआई कानपुर से किया. अपना ग्रेजुएशन करने के बाद हरशिवानी यूपीएससी की तैयारी करने के लिए दिल्ली गई जहां बाजीराव एंड रवी कोचिंग संस्थान दिल्ली में दाखिला लिया और 2 साल कड़ी मेहनत कर कोचिग की. कोविड-19 की वजह से उन्हें वापस उरई आना पड़ा जिसके बाद हरशिवानी ने घर पर ही सेल्फ स्टडी जारी रखी. रात-दिन मेहनत करने के बाद पहले प्रयास में हरशिवानी ने 579 रैंक हासिल की है.
टाइम टेबल के मुताबिक की पढ़ाई
हरशिवानी ने बताया कि प्रारंभिक परीक्षा एवं मुख्य परीक्षा के लिए उन्होंने अलग-अलग तैयारी नहीं की बल्कि दोनों की एक साथ ही तैयारी की क्योंकि ज्यादातर विषय परीक्षा में एक जैसे ही होते हैं. फर्क सिर्फ वैकल्पिक और विषय परक का होता है. हालांकि मुझे इसकी प्रेरणा मेरे पिता से मिली उन्होंने ही मुझे इस परीक्षा के बारे में बताया था. हरशिवानी ने बताया कि ग्रेजुएशन के बाद मुझे यूपीएससी का करियर अच्छा विकल्प लगा. टाइम टेबल के मुताबिक पढ़ाई की, अगले दिन के लिए टास्क एक दिन पहले ही तैयार कर लेती थी. इसी का नतीजा है कि यूपीएससी जैसे एग्जाम को क्लियर कर पाई हूं.
ये भी पढ़ें:
Watch: किसान नेता Rakesh Tikait पर फेंकी गई स्याही, कार्यक्रम के दौरान जमकर हुआ हंगामा