(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UPSC 2020: आगरा की अंकिता जैन ने हासिल की तीसरी रैंक, पति महाराष्ट्र में हैं IPS
Ankita Jain UPSC Result: आगरा की अंकिता जैन ने यूपीएससी परीक्षा में देश में तीसरी रैंक हासिल की है. उनके पति अभिनव त्यागी महाराष्ट्र में आईपीएस हैं.
UPSC Result 2020: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सीएसई मेन का फाइनल परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है. यूपी के कई युवाओं ने प्रदेश का नाम रोशन किया है. इन्हीं में से एक हैं आगरा की बहू अंकिता जैन. अंकिता जैन ने यूपीएससी की परीक्षा में देश में तीसरा स्थान हासिल किया है. अंकिता जैन डिफेंस एस्टेट निवासी डॉ. राकेश त्यागी और डॉ. सविता त्यागी की पुत्रवधू हैं. अंकिता जैन वर्तमान में ऑडिट एंड अकाउंट सर्विसेज में मुंबई में तैनात हैं.
डॉ. राकेश त्यागी ने बताया कि उनकी पुत्रवधू अंकिता जैन ने यूपीएससी की परीक्षा में देश में तीसरा स्थान हासिल किया है. अंकित जैन द्वारा ये सफलता हासिल किए जाने के बाद परिवार में खुशी का माहौल है. परिवार के लोग एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार कर रहे हैं.
अंकिता के पति हैं आईपीएस
डॉ. राकेश के बेटे की शादी इसी साल जुलाई को मूलरूप से दिल्ली की रहने वाली अंकिता जैन से हुई थी. अभी अंकिता मुंबई में हैं. वहीं उनके बेटे अभिनव त्यागी भी आईपीएस हैं वो भी महाराष्ट्र में तैनात हैं. ससुर राकेश को खुशी है कि उनकी बहू आईएएस बन जाएगी. अंकिता जैन का ससुराल आगरा के ग्वालियर रोड स्थित डिफेंस स्टेट में है.
लखनऊ के विधु शेखर ने हासिल की 54वीं रैंक
वहीं, लखनऊ के विधु शेखर ने 54 वी रैंक हासिल की है. विधु इससे पहले भी तीन बार यूपीएससी परीक्षा दे चुके हैं, जिसमें एक बार उन्होंने 173वीं और दूसरी बार 191वीं रैंक हासिल की थी. वर्तमान में विधु आईआरएस सेवा में हैं, लेकिन उनका सपना हमेशा से ही आईएएस अफसर बनना रहा है. विधु का कहना है कि आईएएस अफसर बनकर वह ज्यादा से ज्यादा लोगों से जुड़कर उनकी समस्या का समाधान कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: