लखनऊ: प्रदेश भर के इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, फार्मेसी कॉलेजों में दाखिले के लिए 20 सितंबर को उत्तर प्रदेश राज्य प्रवेश परीक्षा 2020 (UPSEE) का आयोजन होगा. कोरोना को देखते हुए परीक्षा के लिए डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि (AKTU) की तरफ खास तैयारी की गई है. समन्वयक प्रो विनीत कंसल ने बताया कि प्रवेश परीक्षा के यूपी में 187 जबकि प्रदेश के बाहर 19 केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा में 1 लाख 60 हजार से अधिक अभ्यर्थी पंजिकृत हैं.
परीक्षा तीन पालियों में होगी
कोरोना को देखते हुए परीक्षा में थंब इम्प्रेशन की जगह टच फ्री तरीके से फेस रिकग्निशन से बायोमेट्रिक अटेंडेंस होगी. परीक्षा तीन पालियों में होगी. अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर एक घंटे पहले रिपोर्ट करना होगा. सभी अभ्यर्थियों की परीक्षा केंद्र पर थर्मल स्कैनिंग की जाएगी. जिन अभ्यर्थियों का टेम्परेचर 99.4 से अधिक होगा उन्हें आइसोलेशन रूम में परीक्षा देनी होगी. आइसोलेशन रूम में पर्यवेक्षण का कार्य करने वाले सभी कक्ष पर्यवेक्षक पीपीई किट पहनेंगे.
जानें- कहां बनाए गए परीक्षा केंद्र
- यूपी, दिल्ली, चंडीगढ़, देहरादून, पटना, मुम्बई, भोपाल, जयपुर, रांची, रुड़की, कलकत्ता में परीक्षा केंद्र बनाए गए.
- लखनऊ में 19 केंद्रों पर 18327, कानपुर में 13 केंद्रों पर 13675 अभ्यर्थी पंजीकृत.
- गोरखपुर में 11 केंद्रों पर 11561, प्रयागराज में 11 केंद्रों पर 11260 अभ्यर्थी पंजिकृत.
- दिल्ली के 6 केंद्रों पर 6976, वाराणसी के 16 केंद्रों पर 15089 अभ्यर्थी पंजीकृत.
- बीटेक के लिए करीब 1.33 लाख, बीफार्मा के लिए करीब 29 हजार अभ्यर्थी पंजिकृत.
सोशल डिस्टेंसिंग का रखा जाएगा ध्यान
बता दें कि सभी परीक्षा केंद्रों का सेनेटाइसेशन शनिवार को कर दिया गया है. परीक्षा कक्ष में सोशल डिस्टेंसिंग रहे, इसके लिए 60 अभ्यर्थियों की क्षमता वाले कमरे में सिर्फ 24 अभ्यर्थी बैठेंगे.
यह भी पढ़ें: