लखनऊ, एबीपी गंगा। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) की ओर से रविवार को आयोजित उत्तर प्रदेश राज्य प्रवेश परीक्षा (यूपीएसईई) 2019 में आए आसान सवालों से परीक्षार्थी राहत में दिखे। माइनस मार्किंग न होने के कारण परीक्षार्थियों ने अधिकांश प्रश्नों को हल किया। हालांकि, बीटेक प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए परीक्षार्थियों ने केमिस्ट्री से पूछे गए सवालों को कठिन बताया।


रविवार को देश के कुल 21 शहरों में 138 केंद्रों पर हुई परीक्षा में करीब 1.48 लाख परीक्षार्थियों को शामिल होना था। राजधानी लखनऊ में परीक्षा के लिए 14 केंद्र बनाए गए थे। एसईई प्रवेश समन्वयक प्रो विनीत कंसल ने जानकारी दते हुए कहा कि पहली पाली में पेपर एप्टीट्यूड टेस्ट फॉर जनरल अवेयरनेस (4), एप्टीट्यूड टेस्ट फॉर लेटरल इंट्री इन इंजीनियरिंग (5), एप्टीट्यूड टेस्ट फॉर डिप्लोमा होल्डर्स इन फार्मेसी (7) और एप्टीट्यूड टेस्ट फॉर लेटरल इंट्री इन इंजीनियरिंग (8) की प्रवेश परीक्षा कराई गई। इसमें 88 प्रतिशत उपस्थिति रही।


वहीं, दूसरी पाली में फिजिक्स, केमिस्ट्री और गणित (1) व फिजिक्स, केमेस्ट्री और बायोलॉजी (2) की परीक्षा हुई। इसमें 92.51 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित रहे। एकेटीयू कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई। परीक्षार्थियों की उपस्थिति भी पिछले कुछ वर्षों की तुलना में अधिक रही।