UPSESSB PGT Results 2021: यूपीएसईएसएसबी पीजीटी परीक्षा 2021 का रिजल्ट घोषित, जानें आगे का प्रॉसेस
उत्तर प्रदेश सेकेंडरी एजुकेशन सर्विसेस सेलेक्शन बोर्ड ने यूपीएसईएसएसबी पीजीटी परीक्षा 2021 के नतीजें घोषित कर दिए हैं. पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स परीक्षा का रिजल्ट ऐसे करें चेक.
![UPSESSB PGT Results 2021: यूपीएसईएसएसबी पीजीटी परीक्षा 2021 का रिजल्ट घोषित, जानें आगे का प्रॉसेस UPSESSB PGT Results 2021 declared check result online and download interview letter UPSESSB PGT Results 2021: यूपीएसईएसएसबी पीजीटी परीक्षा 2021 का रिजल्ट घोषित, जानें आगे का प्रॉसेस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/21/3450b910abf73b4f7dea08106f342949_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
उत्तर प्रदेश सेकेंडरी एजुकेशन सर्विसेस सेलेक्शन बोर्ड ने पीजीटी परीक्षा 2021 के नतीजें घोषित कर दिए हैं. अगर आपने भी इस साल की यूपीएसईएसएसबी पीजीटी परीक्षा 2021 दी हो तो ऑफीशियल वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का एड्रेस है – upsessb.pariksha.nic.in
अगले चरण में क्या होगा –
रिजल्ट घोषित होने के बाद अब इंटरव्यू लेटर डाउनलोड करने और कॉलेज की च्वॉइस फिलिंग का प्रॉसेस शुरू होगा. रिजल्ट आज यानी 28 अक्टूबर 2021 के दिन जारी हुए हैं और च्वॉइस फिलिंग की अंतिम तारीख 29 अक्टूबर 2021 है. कैंडिडेट्स को तुरंत फॉर्म भर देना चाहिए.
कैंडिडेट्स अपना रोल नंबर और वैरीफिकेशन कोड इस्तेमाल करके इंटरव्यू लेटर डाउनलोड कर सकते हैं. इस लिखित परीक्षा का आयोजन 08 अगस्त 2021 के दिन हुआ था और इसके माध्यम से करीब 12603 स्कूल टीचर्स के पद भरे जाएंगे.
कैसे देखें रिजल्ट –
- रिजल्ट देखने के लिए कैंडिडेट्स सबसे पहले आधिकारिक वेबासाइट पर जाएं यानी upsessb.pariksha.nic.in पर.
- यहां होमपेज पर एक लिंक दिया होगा जिस पर लिखा होगा, ‘Submit college preference list and download interview letter for PGT exam 2021’.
- इस पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जाएगा. अब इस पेज पर अपने डिटेल्स जैसे रोल नंबर और वैरीफिकेशन कोड आदि डालें.
- इतना करके ‘Proceed’ का बटन दबा दें. अब आपका यूपीएसईएसएसबी पीजीटी रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
- यहां से रिजल्ट डाउनलोड कर लें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल सकते हैं.
- किसी भी विषय में विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाएं.
यह भी पढ़ें:
IGNOU December TEE 2021 Date Sheet: इग्नू ने दिसंबर टीईई परीक्षा की टेंटेटिव डेट शीट की रिलीज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)