UPSESSB Results: 11 साल बाद घोषित हुआ यूपी प्रिंसिपल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट, इस वेबसाइट पर करें चेक
UPSESSB Principal Result 2011: उत्तर प्रदेश सेकेंडरी एजुकेशन सर्विस सेलेक्शन बोर्ड ने पूरे 11 सालों के बाद यूपी प्रिंसिपल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट कानपुर मंडल के लिए जारी कर दिया है. जानिए डिटेल्स.
UPSESSB UP Principal Result 2011 Declared After 11 Years: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (UPSESSB Result 2011) ने 11 सालों के लंबे इंतजार के बाद अंतत: यूपी बोर्ड प्रिंसिपल भर्ती परीक्षा (UPSESSB UP Principal Bharti Result 2022) के नतीजे घोषित कर दिए हैं. ये रिजल्ट कानपुर मंडल (UPSESSB Kanpur Principal Result) के लिए जारी किए गए हैं. बता दें कि सबसे आखिर में कानपुर मंडल के ही नतीजे घोषित हुए हैं. इस रिजल्ट के डिक्लेयर होने के बाद अब यूपी (UP Secondary School Principal Naukriyan) के सहायता प्राप्त सेकेंडरी स्कूलों में 94 पदों पर प्रधानाचार्यों की परमानेंट नियुक्ति (UP Government Job) हो पाएगी.
इस कारण हुई रिजल्ट में देरी –
यूपीएसईएसएसबी प्रिंसिपल भर्ती परीक्षा का मामला हाईकोर्ट में लंबित था इसलिए नतीजे घोषित नहीं हो पा रहे थे. इस बारे में चयन बोर्ड के सचिव नवल किशोर ने बताया कि जब हाईकोर्ट की तरफ से आदेश हुआ उसके बाद कानपुर मंडल के लिए साक्षात्कारों का आयोजन किया गया. इसके बाद अब नतीजे घोषित किए गए हैं. भर्ती का विवाद हाईकोर्ट में लंबे समय तक चला.
इन कॉलेजों के नतीजे अब भी हैं बाकी –
कानपुर मंडल के 94 सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों में प्रिंसिपल पद के लिए भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है लेकिन कुछ कॉलेजों का रिजल्ट अभी भी घोषित नहीं हुआ है. इनके नाम हैं - वैदिक टेक्निकल एवं औद्योगिक इंटर कॉलेज दिबियापुर, औरैया और नारायण आर्य कन्या इंटर कॉलेज फर्रुखाबाद.
इन कॉलेजों को छोड़कर बाकी के परिणाम जारी कर दिए गए हैं. रिजल्ट देखने के लिए आप यूपीएसईएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट - upsessb.org पर जा सकते हैं. इस डायरेक्ट लिंक से चके करें नतीजे.
यह भी पढ़ें: