UPSESSB TGT Result 2021: यूपीएसईएसएसबी टीजीटी परीक्षा 2021 के नतीजे घोषित, इस तारीख तक चुनें कॉलेज
UPSESSB TGT Result 2021: उत्तर प्रदेश सेकेंडरी एजुकेशन सर्विसेस बोर्ड ने टीजीटी परीक्षा 2021 के नतीजे घोषित कर दिए हैं. आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नतीजे देख सकते हैं.
![UPSESSB TGT Result 2021: यूपीएसईएसएसबी टीजीटी परीक्षा 2021 के नतीजे घोषित, इस तारीख तक चुनें कॉलेज UPSESSB TGT Result 2021: Declared on upsessb.org, time to fill college choice and preference list know details online UPSESSB TGT Result 2021: यूपीएसईएसएसबी टीजीटी परीक्षा 2021 के नतीजे घोषित, इस तारीख तक चुनें कॉलेज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/28/b2b1d9347a5b848987e6757d33fa2829_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
उत्तर प्रदेश सेकेंडरी एजुकेशन सर्विसेस बोर्ड ने यूपीएसईएसएसबी टीजीटी परीक्षा 2021 के नतीजे घोषित कर दिए हैं. बोर्ड ने सेलेक्टेड स्टूडेंट्स की मेरिट लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित कर दी है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस साल ये परीक्षा दी हो वे बोर्ड की ऑफीशियिल वेबसाइट पर जाकर परिणाम देख सकते हैं.
ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता है – upsessb.org इसके अलावा आप upsessb.pariksha.nic.in पर भी परिणाम देख सकते हैं.
वे कैंडिडेट्स जिनका सेलेक्शन हो गया है उन्हें अब प्रिफरेंस शीट डाउनलोड करके कॉलेज की च्वॉइस भरनी है, यानी वे कहां एडमिशन लेना चाहते हैं, ये बताना है. याद रहे कि कॉलेज च्वॉइस भरने की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर 2021 है.
इस तारीख को हुई थी परीक्षा –
इस साल यूपीएसईएसएसबी टीजीटी परीक्षा 2021 का आयोजन 7 और 8 अगस्त 2021 को किया गया है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से करीब 12603 टीचर्स के पद भरे जाएंगे. यूपीएसईएसएसबी द्वारा ये परीक्षा साइंस, हिंदी, संस्कृत, मैथ्स, सोशल साइंस, आर्ट्स, इंग्लिश, एग्रीकल्चर आदि विषयों में टीचर्स के सेलेक्शन के लिए आयोजित की गई है. इन सभी विषयों के लिए कट-ऑफ लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज कर दी गई है.
कैसे देखें रिजल्ट –
- रिजल्ट देखने के लिए कैंडिडेट्स सबसे पहले आधिकारिक वेबासाइट पर जाएं यानी upsessb.pariksha.nic.in पर.
- यहां होमपेज पर न्यूज, नोटिसेस और एलर्ट सेक्सन में जाएं और जिस परीक्षा में बैठे हों, उसके लिंक पर क्लिक करें.
- जैसे जिन कैंडिडेट्स ने बायोलॉजी विषय के लिए परीक्षा दी हो, उन्हें ये लिंक खोलना होगा - Rule 12(8) of UPSESSB RULES, 1998 Advt. No. 01/2021 TGT BIOLOGY.
- इसी तरह वहां सब्जेक्ट वाइज रिजल्ट दिया हुआ है. आप अपने सब्जेक्ट का रिजल्ट देख सकते हैं.
- यहां क्लिक करते ही कैंडिडेट्स की लिस्ट पीडीएफ फॉर्म में आपके सामने आ जाएगी.
- इंटरव्यू के लिए जिन कैंडिडेट्स का सेलेक्शन हुआ हो, वे आगे की प्रक्रिया शुरू करें.
यह भी पढ़ें:
Pollution in UP: यूपी में अब नहीं चलेंगी 15 साल पुरानी पेट्रोल और 10 साल पुरानी डीजल गाड़ियां
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)