उत्तर प्रदेश एजुकेशन सर्विसेस बोर्ड ने टीजीटी परीक्षा 2021 के नतीजे घोषित करने के बाद कॉलेजेस के चुनाव के लिए च्वॉइस फिलिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस परीक्षा को पास कर लिया हो, वे यूपीएसईएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने पसंद का कॉलेज पाने के लिए आवेदन कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑफीशियल वेबसाइट का एड्रेस है – upsessb.pariksha.nic.in


आपकी जानकारी के लिए बता दें यूपीएसईएसएसबी टीजीटी परीक्षा का परिणाम 26 अक्टूबर 2021 के दिन घोषित हुआ था. अब कॉलेज के चुनाव की प्रक्रिया चल रही है.


ऐसे करें फॉर्म फिल –


कॉलेज का चुनाव करने के लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करते हुए अप्लाई करना होगा.



  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी upsessb.pariksha.nic.in पर.

  • यहां होमपेज पर एक लिंक दिया होगा जिस पर लिखा होगा – UPSESSB TGT College Choice Link. इस पर क्लिक करें.

  • अब ये आपसे आपके लॉगइन डिटेल्स मांगेगा. इसमें डिटेल्स डालें और आगे बढ़ें.

  • प्रोसीड बटन बाने के बाद अगले चरण में कंफर्मेशन पेज को डाउनलोड करें.

  • अब इसकी हार्ड कॉपी निकालकर अपने पास रख लें ये भविष्य में काम आ सकती है.


अन्य जानकारियां –


यहां ये भी बताना जरूरी हो जाता है कि इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 12610 पद भरे जाएंगे. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के अंतर्गत टीजीटी पदों को भरने के लिए यूपीएसईएसएसबी ने ये परीक्षा 07 और 08 अगस्त 2021 को आयोजित की थी. करीब सात लाख कैंडिडेट्स ने ये परीक्षा दी थी.


यूपीएसईएसएसबी ने सभी 16 विषयों का रिजल्ट घोषित करके एक साल के अंदर ये रिक्रूटमेंट प्रक्रिया पूरी कर ली है. इसके तहत विज्ञान, हिंदी, संस्कृत, गृह विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, गणित, कला, अंग्रेजी, कृषि, शारीरिक शिक्षा, वाणिज्य, सिलाई, उर्दू, संगीत वाद्ययंत्र, संगीत स्वर और जीव विज्ञान विषयों की परीक्षा हुई थी.


यह भी पढ़ें:


Bihar Board Class 12th Exams 2021: बिहार बोर्ड ने क्लास 12 के लिए फिर खोली रजिस्ट्रेशन विंडो, इस तारीख के पहले भर दें फॉर्म 


IGNOU December TEE 2021 Date Sheet: इग्नू ने दिसंबर टीईई परीक्षा की टेंटेटिव डेट शीट की रिलीज