UPSESSB UP Principal Recruitment Latest Update: उत्तर प्रदेश (UP Government Job) प्रधानाचार्य पदों पर भर्ती (UP Principal Recruitment 2022) से संबंधित बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. ताजा जानकारी के अनुसार यूपीएसईएसएसबी यूपी प्रिंसिपल पदों (UPSESSB UP Principal Recruitment) पर नियुक्ति के लिए कैंडिडेट्स को लिखित परीक्षा और साक्षात्कार देना होगा. सेकेंडरी एजुकेशन सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (UP Secondary Education Service Selection Board) ने ये आदेश पारित किया है. बता दें 4500 माध्यमिक स्कूलों के लिए करीब 1900 खाली पड़ें प्रिंसिपल पदों पर भर्ती का कार्यक्रम नौ साल के लंबे इंतजार के बाद दोबारा शुरू होने जा रहा है. इस बार भर्ती प्रक्रिया में कई बड़े बदलाव भी किए जा सकते हैं.


ये प्रस्ताव भी भेजा गया है –


बता दें कि यूपी प्रिंसिपल भर्ती (UP Pricnipal Bharti) में हो रहे बदलावों में एक अहम प्रस्ताव भी तैयार किया गया है. इसके तहत पहले से शिक्षक पदों (UPSESEB Government Job) पर काम कर रहे कैंडिडेट्स से ही प्रिंसिपल पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे.


इस आधार पर होगा चयन –


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कैंडिडेट्स के सेलेक्शन के समय सीनियरटी, पीएचडी, एमएड आदि किसी चीज को वेटेज नहीं दिया जाएगा. इन पदों के लिए लिखित परीक्षा और साक्षात्कार आयोजित होंगे. इन्हें पास करने वाले कैंडिडेट्स की ही नियुक्ति होगी.


ऐसा होगा परीक्षा प्रारूप - 


यह  परीक्षा 450 अंकों की होगी जिसमें कुल 125 प्रश्न पूछे जाएंगे. परीक्षा की अवधि होगी दो घंटे. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 1938 पदों पर कैंडिडेट्स की नियुक्ति होनी है. इन पदों की सूचना काफी पहले प्रकाशित हुई थी जिसमें बाद में कुछ पद और जोड़े गए लेकिन भर्ती अभी तक नहीं हो पाई है.  


यह भी पढ़ें:


Government Job: राजस्थान में स्कूल लेक्चरर के पदों पर निकली भर्ती, इस तारीख से शुरू होंगे आवेदन और ये है लास्ट डेट 


Rajasthan Job Alert: राजस्थान में निकली Senior Teacher की 9760 वैकेंसीज के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आगे बढ़ी