Bijnor Road Accident: बिजनौर में शनिवार शाम दो रोडवेज की बसों की आमने-सामने टक्कर हो गई. हादसे में 10 यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं. पुलिस ने बताया कि एक बस उत्तराखंड डिपो की थी और दूसरी बस मुजफ्फरनगर डिपो की थी. घटना शेरकोट थाना इलाके की है. दोनों बसों की भिड़ंत के बाद मौेके पर चीख-पुकार मच गई. बस में फंसे यात्रियों को निकालने के बाद अस्पताल भेजा गया. अपर पुलिस अधीक्षक धर्म सिंह मार्छाल ने बताया कि शेरकोट में राजमार्ग-74 के पास दोनों बसों की आमने-सामने टक्कर हो गई.


दो रोडवेड की बसों में जोरदार टक्कर से हड़कंप


उत्तराखंड डिपो की बस यात्रियों लेकर काशीपुर जा रही थी. मुजफ्फरनगर डिपो की बस सामने से आ रही थी. घोसियावाल मोड़ के पास दोनों बसों के आमने-सामने आ जाने की वजह से जोरदार टक्कर हो गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. टक्कर होने की वजह से दोनों को नुकसान भी पहुंचा है. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बसों की खिड़की काटकर मुसाफिरों को बाहर निकाला. हादसे में 10 मुसाफिर बुरी तरह जख्मी हुए हैं.


गंभीर रूप से जख्मी 10 यात्री अस्पताल में भर्ती


घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया. दोनों बसों में टक्कर के बाद ट्रैफिक रुक गया. गाड़ियों की लंबी कतार लग गई. हादसे की वजह से जाम में फंसे लोग काफी परेशान दिखाई दिए. पुलिस ने दोनों बसों को सड़क से हटाकर किनारे किया. थोड़ी देर बाद गाड़ियों की आवाजाही बहाल हो गई. गनीमत रही कि हादसे में जनहानि नहीं हुई. मामूली रूप से जख्मी यात्री को इलाज के बाद घर जाने दिया गया. 10 गंभीर रूप से घायलों का डॉक्टर इलाज करने में जुटे हैं. एसएसपी ने बताया कि राहत और इलाज का काम अभी चल रहा है. 


Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव से पहले BJP में सेंधमारी की तैयारी, RLD का दामन थाम सकते हैं पश्चिमी यूपी के ये नेता