UP News: बरेली (Bareilly) के बस नमाज प्रकरण में खुदकुशी करनेवाले बर्खास्त यूपी रोडवेज कंडक्टर की पत्नी ने बड़ा बयान दिया है. पत्नी ने कहा है कि पति ने इंसानियत की कीमत चुकाई है. बता दें कि नौकरी जाने के बाद गृह जनपद मैनपुरी (Mainpuri) में कंडक्टर मोहित यादव (Mohit Yadav) ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी थी. सोमवार को बर्खास्त बस कंडक्टर का शव रेल की पटरियों पर पाया गया था. पत्नी रिंकी ने बताया कि मोहित यादव नौकरी छूटने के बाद तनाव में था. उसे मासिक वेतन 17 हजार रुपए मिलते थे. जून में हुए प्रकरण के बाद वेतन बंद कर दिया गया था.


'पति ने इंसानियत की कीमत चुकाई है'


पैसे के अभाव में परिवार की बुनियादी जरूरतों पूरी नहीं हो रही थीं. तनाव के कारण मोहित सही तरीके से सो भी नहीं सकता था. घर की जिम्मेदारी पति के कंधों पर थी. आमदनी बंद होने से परिवार पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा. पत्नी ने कहा कि पति ने मानवता की कीमत चुकाई है. गौरतलब है कि बरेली डिपो की जनरथ बस में तैनात मोहित यादव पर आरोप था कि 3 जून की रात दो यात्रियों को नमाज अदा करवाने के लिए बस रुकवा दी थी.


कंडक्टर मोहित यादव की पत्नी बोली


बस में सवार सतेंद्र नाम के यात्री ने नमाज पढ़ने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.  वीडियो वायरल होने के बाद मामला आरएम दीपक चौधरी तक पहुंचा. बरेली डिपो के एआरएम संजीव श्रीवास्तव ने बस ड्राइवर केपी सिंह और कंडक्टर मोहित यादव की संविदा समाप्त कर दी. नौकरी गंवाने के बाद कंडक्टर मोहित यादव गृह जनपद मैनपुरी आ गए. परिवार की जिम्मेदारी मोहित के कंधे पर थी. अचानक आदमनी का स्रोत बंद होने से मोहित तनाव में रहने लगे. सोमवार को नौकरी से बर्खास्त कंडक्टर ने मैनपुरी में ट्रेन के आगे छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली. 


Muzaffarnagar School Video: स्कूल टीचर तृप्ता त्यागी की बढ़ीं मुश्किलें, आईएमएसडी ने की कड़ी सजा की मांग