UPSRTC News: यूपी की सरकारी बसों में अब इन लोगों को फ्री में सफर का मौका, सिर्फ इतने दिनों तक ऑफर
UPSRTC ने यात्रियों को फ्री सफर का मौका दिया है. हालांकि यह ऑफर सीमित समय के लिए है. इसको लेकर उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने तैयारी पूरी कर ली है.
UPSRTC News: प्रयागराज महाकुंभ - 2025 के दौरान यात्रियों की सुविधा का पूरा ख्याल रखा जा रहा है. इसी क्रम में वाराणसी मंडल से भी करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु महाकुंभ मेला स्थल पर पहुंचेंगे. इसको लेकर परिवहन विभाग की तरफ से अपनी तैयारी को लगभग पूरा कर लिया गया है. साथ ही उन क्षेत्रों के भी यात्रियों के लिए विशेष सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है जहां से एक साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज के लिए रवाना हो रहे हैं.
ऐसे क्षेत्र के दो लोगों को मिलेगी निशुल्क यात्रा की सुविधा
वाराणसी मंडल के परिवहन विभाग की तरफ से एबीपी लाइव को मिली जानकारी के अनुसार प्रयागराज महाकुंभ को लेकर परिवहन विभाग की तरफ से अपनी तैयारी को लगभग पूरा कर लिया गया इस दौरान एक महत्वपूर्ण निर्णय अभी लिया गया है कि जिस भी क्षेत्र से 50 से अधिक संख्या में श्रद्धालु एक साथ बस यात्रा के माध्यम से प्रयागराज कुंभ के लिए जाएंगे. इस दौरान क्षेत्र से 50 से अधिक यात्रियों को एक साथ भेजने पर दो लोगों के निशुल्क महाकुंभ बस यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. इस दौरान क्षेत्र से सामूहिक रूप से लोगों के महाकुंभ आयोजन में शामिल होने को लेकर प्रोत्साहित किया जा सकता है. महाकुमायोजन को लेकर वाराणसी मंडल से कुल 320 बसें चलाई जा रही है जो अलग-अलग जनपद से प्रयागराज के झूंसी तक के लिए चलेंगी. झूंसी के बाद सटल बस के माध्यम से प्रयागराज मेला स्थल तक श्रद्धालु जा सकेंगे. इसके अलावा अलग-अलग शहरों से प्रयागराज महाकुंभ में जाने वाले बसों में भक्तिमय संगीत भी बजाए जाएंगे.
मिल्कीपुर उपचुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद बोले अवधेश प्रसाद- बीजेपी डर के मारे...
वाराणसी मंडल ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
महाकुंभ आयोजन के दौरान यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए वाराणसी मंडल के परिवहन विभाग की तरफ से वाराणसी कैंट स्थित डिपो पर एक हेल्पिंग डेस्क स्थापित किया जाएगा. यहां पर यात्रियों को खासतौर पर महाकुंभ स्थल तक बस के आवागमन संबंधित सभी जानकारी प्राप्त हो सकेगी. इसको ध्यान में रखते हुए विभाग की तरफ से हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है जो 8726005 897 हैं. यह सुविधा महाकुंभ के दौरान तक ही रहेगी.