आगरा हादसे के बाद अब कोई चूक नहीं चाहता यूपीएसआरटीसी, फीडबैक लेकर सुधार की तैयारी
आगरा बस हादसे के बाद उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम कार्यशैली में सुधार लाने के लिये बड़े सुधार की रुपरेखा बना रहा है। नये एमडी ने जानकारी देते हुये कहा कि हम फीडबैक लेकर और सुविधाओं को बढ़ाएंगे।
लखनऊ, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम अब सूचना तकनीक और ई गवर्नेंस का इस्तेमाल करके सर्विसेज सुधारेगा। एप के माध्यम से यात्रियों के फीडबैक लिए जायेंगे और सुधार किया जायेगा। यूपी सड़क परिवहन निगम के नए एमडी राज शेखर ने सोमवार को कार्यभार संभाल लिया। चार्ज लेने के बाद राजशेखर ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की। राजशेखर ने कहा की उनकी प्राथमिकता यात्री सुरक्षा रहेगी।
ड्राइवर की कमी को जल्द करेंगे पूरा
राजशेखर ने बताया की 9,400 बसों की यूपीएसआरटीसी की फ्लीट है जबकि 3 हजार अनुबंधित बसें हैं। इन सभी में यात्री सुविधाओं को बढ़ाया जायेगा। जहां कारपोरेशन की अपनी या अनुबंधित बसे नहीं हैं वहां भी ली जाएंगी। ड्राइवर की कमी को जल्द दूर किया जायेगा क्योंकि इसकी वजह से सात से आठ फीसदी बसें ऑफ रोड हैं। अगर ऑफ रोड बसें भी चलने लगेंगी तो विभाग की आमदनी भी बढ़ेगी।
अन्य स्टेट की बेस्ट प्रैक्टिसेज से करेंगे सुधार
आय बढ़ाने के लिए अन्य राज्यों की बेस्ट प्रैक्टिसेज को लेकर यहां लागू करेंगे। जिसकी रूपरेखा तीन महीने में तैयार होगी। सभी बसों में जीपीएस ट्रैकिंग का सिस्टम तीन महीने में दुरुस्त कराने का प्रयास होगा। इसके अलावा निर्भया फंड से जो सुविधाएं दी जानी थी उनका वीकली रिव्यु होगा। सुनिश्चित किया जायेगा कि जो सुविधाएं दी जानी चाहिए वो सभी को मिलें।