UPSRTC News: उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के बस ड्राइवरों के लिए खुशी की खबर है, उनकी सेवानिवृत्ति की आयु 2 वर्ष बढ़ा दी गई है. पहले बस ड्राइवर 60 वर्ष की उम्र में रिटायर हो जाते थे, अब ड्राइवर 62 वर्ष तक अपनी सेवाएं दे सकेंगे. बशर्ते वे पूरी तरीके से फिट हो. यह फैसला होने के बाद इसका लाभ 20,000 से अधिक नियमित और संविदा ड्राइवर को मिल सकेगा.


यूपी में परिवहन की व्यवस्था को सुगम करने के लिए लगातार नई बसें परिवहन निगम को मिल रही है पर उसके सापेक्ष ड्राइवर नहीं है. ऐसे में आए दिन ड्राइवर की कमी से बस सेवाएं निरस्त करनी पड़ रही हैं. अमूमन ऐसा कई बार देखा गया है कि बड़े आयोजनों और त्योहारों के लिए भी परिवहन निगम बसों की संख्या बढ़ाने का प्रयास करता है पर ड्राइवर की कमी के कारण कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, इन्हीं स्थितियों को ध्यान में देखते हुए परिवहन निगम स्वस्थ चालकों को सेवा विस्तार देने की तैयारी में है.


'पीएम मोदी की वजह से बच गए बांग्लादेश के हिन्दू' उन्नाव सांसद साक्षी महाराज का बड़ा दावा


क्या होगा नियम?
यात्रियों के लिए यातायात सुगम बनाने के लिए परिवहन निगम के अपर प्रबंध निदेशक राम सिंह वर्मा ने सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों व आरएएम को आदेश दिया है कि जिन ड्राइवरों की आयु 60 साल पूरी हो चुकी है उनका हर 6 महीने पर स्वास्थ्य और नेत्र परीक्षण कराया जाए और मुख्य चिकित्सा अधिकारी के रिपोर्ट के आधार पर उनसे 62 वर्ष तक सेवाएं ली जाए.


इसके लिए यह भी देखना होगा कि ड्राइवर ने पिछले 3 साल में औसतन  2500 किलोमीटर का संचालन किया हो और 2 वर्ष में कोई बड़ी सड़क दुर्घटना ना हुई हो, इस रिपोर्ट पर ड्राइवर को 6 माह के लिए विस्तार दिया जाएगा.


योगी सरकार का ये कदम आगामी जनवरी से मार्च तक चलने वाले महाकुंभ के मद्देनजर भी अहम है. महाकुंभ में यात्रियों की सुविधा के लिए सरकार हजारों की संख्या में नई बसें सड़क पर उतारने की तैयारी में है.